नई दिल्ली (Work From Home Jobs). साल 2020 के बाद से जॉब ट्रेंड में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं. पिछले कुछ सालों में न सिर्फ नई नौकरियां क्रिएट हुई हैं, बल्कि लोगों ने काम करने का तरीका भी बदल दिया है. 2-3 सालों तक वर्क फ्रॉम होम करने वालों के लिए ऑफिस लौटना काफी मुश्किल है. इस स्थिति में कई प्रोफेशनल्स वर्क फ्रॉम होम जॉब ऑप्शन ढूंढने लगे हैं. इन दिनों घर से काम करने वाली नौकरियों की बहार है.
अगर आप भी वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम करना चाहते हैं तो विभिन्न जॉब साइट्स पर अपने लिए ऐसी नौकरी ढूंढ सकते हैं (Online Jobs). इसके लिए अपनी स्किल्स और एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन के हिसाब से बढ़िया प्रोफाइल बना लें. उसमें उन प्रोजेक्ट्स का भी जिक्र कर सकते हैं, जो आपने पहले पूरे किए हों. इससे आपका रिज्यूमे जल्दी नोटिस में आएगा. इसके अलावा सोशल मीडिया साइट्स और अपने नेटवर्क के लोगों से भी कनेक्टेड रहें. जानिए वर्क फ्रॉम होम के 10 बेस्ट ऑप्शन.
Work From Home Jobs that Pay Well: वर्क फ्रॉम होम जॉब्स के 10 बेस्ट ऑप्शन
घर में रहकर कई तरह की जॉब्स की जा सकती हैं. इनमें से कुछ के लिए आपको स्पेशल टूल्स या रिसोर्सेस की जरूरत पड़ सकती है. इसलिए अपनी स्किल्स, जरूरत और योग्यता के आधार पर ही किसी सेक्टर में जॉब ढूंढें.
1. ऑनलाइन ट्यूशन: अगर किसी खास विषय में आपको महारत हासिल है तो आप ऑनलाइन ट्यूशन देकर पैसे कमा सकते हैं. आप चाहें तो आस-पास रहने वाले बच्चों को अपने घर भी बुला सकते हैं.
2. फ्रीलांसिंग: फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइननिंग, वेब डेवलपमेंट, सोशल मीडिया मैनेजमेंटस फैशन डिजाइनिंग आदि की सेवाएं दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें- भारत के सबसे महंगे कोर्स, बजट से बाहर है इनकी फीस, मुश्किल होगा लोन चुकाना
3. ऑनलाइन सर्वेक्षण: कई कंपनियां ऑनलाइन सर्वे करवाती हैं. इसके लिए वह लोगों को अच्छा वेतन देती हैं. यह काम भी घर बैठे आसानी से किया जा सकता है.
4. कंटेंट राइटिंग: अगर आप लिखने में एक्सपर्ट हैं तो विभिन्न वेबसाइट्स और ब्लॉग्स के लिए लेख लिखकर पैसे कमा सकते हैं.
5. वीडियो एडिटिंग: जिन युवाओं के पास वीडियो एडिटिंग का अनुभव है, वह घर बैठे वीडियो एडिटिंग के जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं.
6. सोशल मीडिया मैनेजमेंट: स्मॉल स्केल बिजनेस या इंफ्लुएंसर्स आदि के अकाउंट्स के लिए सोशल मीडिया मैनेजमेंट की सेवाएं दे सकते हैं.
7. ऑनलाइन सेलिंग: ऑनलाइन सेलिंग के जरिए घर बैठे कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आप लोकल मार्केट से सामान खरीदकर बेच सकते हैं या स्मॉल स्केल बिजनेस के साथ टाईअप भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- सीए और सीएस में क्या अंतर है? किसमें मिलेगा लाखों का पैकेज? समझें यहां
8. ट्रांसक्रिप्शन: आप ऑडियो और वीडियो फाइल्स को टेक्स्ट में बदलकर पैसे कमा सकते हैं. यूट्यूब चैनल चलाने वाले ट्रांसक्रिप्टर्स को नौकरी देते हैं.
9. ग्राफिक डिजाइन: ग्राफिक डिजाइनिंग का काम करने के लिए आपको ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है. लेकिन इसके लिए आपके पास जरूरी रिसोर्सेस और टूल्स होने चाहिए.
10. वेब डेवलपमेंट: अगर आपने वेब डेवलपमेंट का कोर्स किया है और इसका अच्छा एक्सपीरियंस है तो अब घर बैठे वेब डेवलपमेंट का काम कर सकते हैं.
Tags: Career Tips, Job news, Work From Home
FIRST PUBLISHED :
October 4, 2024, 15:52 IST