कमल दखनी.
उदयपुर. उदयपुर के गोगुंदा थाना इलाके गहलोतों का गुड़ा गांव में दो चचेरी बहनों के शव मिलने के मामले का दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. दोनों बहनों की मौत सुसाइड है या हत्या या फिर कुछ और इसका कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस ने इस मामले की कई एंगल से जांच कर चुकी है लेकिन कोई सुराग उसके हाथ नहीं लग पाया है. दोनों बहनों की मौत अभी भी रहस्य बनी हुई है. पुलिस इस रहस्य को उजागर करने में जुटी है.
दरअसल गोगुंदा थाना इलाके की जसवंतगढ़ चौकी क्षेत्र में दो दिन पहले सोमवार को 16 और 18 साल की दो चचेरी बहनों के शव उनके घर से महज 300 मीटर की दूरी पर पड़े मिले थे. दोनों बहनों के शव देखकर इलाके में हड़कंप मच गया था. दोनों बहनें रविवार शाम लगभग 5 बजे शौच के लिए घर से निकली थीं. उसके बाद से वे लापता थीं. सोमवार को सुबह उनके शव को सड़क से कुछ दूरी पर झाड़ियों में पड़े मिले. शव देखकर ग्रामीण सन्न रह गए.
जहर खाने से मौत होने का लग रहा है मामला
इसकी सूचना मिलते ही लड़कियों के परिजन और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए. जसवंतगढ़ चौकी के एएसआई नंदलाल नागदा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर गोगुंदा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को सूचित किया. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह मामला जहर खाने से मौत होने का लग रहा है.
ग्रामीणों में व्याप्त है आक्रोश
मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम आने के बाद ही चल पाएगा. दोनों ने बहनों ने जहर खाया था या उनको खिलाया गया था? इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. दोनों बहनें एक ही रंग के कपड़े पहने हुई थीं. इससे तरह के कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं ग्रामीणों में भी आक्रोश व्याप्त है. पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दे रखा है कि वह पूरे मामले की तहकीकात में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी. अब सबकी निगाहें पुलिस जांच के नतीजों पर टिकी है. पुलिस ने सोमवार को ही शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें उनके परिजनों सुपुर्द कर दिया था.
Tags: Big crime, Big news, Crime News
FIRST PUBLISHED :
November 13, 2024, 11:53 IST