चश्मा उतारो... टशन में थी कियारा, CISF जवान ने निभाई ड्यूटी, मिली शाबाशी

4 weeks ago

Airport News: टशन में एयरपोर्ट पहुंची अभिनेत्री कियारा आडवाणी से सीआईएसएफ के जवान ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसे सुनने के बाद वह कुछ पलों के लिए ‘सन्‍न’ रह गईं. हालांकि, अगले ही पल कियारा को यह समझ में आ गया कि गलती उनकी ही है, सीआईएसएफ का जवान तो सिर्फ उनसे गलती सुधारने के लिए कह रहा है. इसके बाद, कियारा आडवाणी ने अपनी गलती सुधारी, जिसके बाद उन्‍हें एयरपोर्ट की डिपार्चर टर्मिनल बिल्डिंग में दाखिल होने की इजाजत दी गई.

दरअसल, यह वाकया मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. अदाकारा कियारा आडवाणी दिल्ली जाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंची थीं. एयरपोर्ट के डिपार्चर टर्मिनल एंट्रेंस गेट पर खड़े सीआईएसएफ के जवान को ई-टिकट और पहचान पत्र दिखाने के बावजूद अभिनेत्री कियारा आडवाणी को टर्मिनल के अंदर जाने की इजाजत नहीं मिली. दरअसल, टशन में पहुंची कियारा से यहां पर एक छोटी सी चूक हो गई थी. टर्मिनल गेट पर पहुंचने के बावजूद उन्होंने अपना काला चश्मा नहीं उतरा था.

कौन सी बात सुन ‘सन्‍न’ हुईं कियारा?
फोटो आईडी से चेहरे के मिलान के दौरान जैसे ही सीआईएसएफ जवान की निगाह कियारा के चेहरे पर गई, तो उन्‍होंने बिना किसी संकोच के अभिनेत्री से चश्मा उतारने के लिए कह दिया. जवान की बात सुनते ही कियारा के चेहरे के भाव कुछ सेकेंड के लिए बदल गए. हालांकि, इसी बीच उन्‍होंने अपना चश्मा उतार दिया. इसके बाद, सीआईएसएफ के जवान ने आईडी में मौजूद फोटो से आंखों का मिलान किया, इसके बाद ही अभिनेत्री कियारा आडवाणी को मुंबई एयरपोर्ट में दाखिल होने की इजाजत मिल पाई.

सीआईएसएफ जवान को मिली शाबाशी
कियारा आडवाणी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग जहां एक तरफ कियारा को खरी-खरी बातें सुनाई हैं, वहीं दूसरी तरफ सीआईएसएफ के जवान की जमकर तारीफ हो रही है. राधिका नामक एक युवती ने इंटाग्राम में लिखा है कि सीआईएसएफ अधिकारी पर गर्व है जो अपनी ड्यूटी पूरी लगन से कर रहे हैं. वहीं, धीरज कोटेगर ने लिखा है कि जब अभिनेत्री की असली नायकों से मुलाकात हुई.

वायरल वीडियो में किसकी हुई किरकिरी?
पी चौहान ने लिखा है कि सीआईएसएफ के जवानों पर गर्व है, जो हर किसी के लिए समान नियम-कानून बनाए रखते हैं. आप फिल्म स्टार हों या फिर कोई और, आपको अपने अहंकार से बाहर आकर नियमों का पालन करना चाहिए. केएम रुद्रा ने लिखा है कि वेल डन ऑफिसर, इन अभिनेताओं को लगता है कि वे अजेय हैं. द मिस्‍ट्रीरियस मॉक ने लिखा है कि एयरपोर्ट ही एकमात्र ऐसी जगह है, जहां सेलिब्रिटीज को उनकी जगह दिखाई जाती है.

Tags: Airport Diaries, CISF, Entertainment news., Kiara Advani, Mumbai airport, Viral news

FIRST PUBLISHED :

October 26, 2024, 14:09 IST

Read Full Article at Source