चाचा के प्रत्‍याशी ने छुड़ाए भतीजे के पसीने, मुश्‍किल से जीते चुनाव

2 hours ago

Maharashtra Chunav 2024, Aditya Thackeray News: महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनावी नतीजों की तस्‍वीर लगभग साफ हो चुकी है. यहां की कई सीटों पर चुनावी दंगल काफी दिलचस्‍प रहा. सबसे रोचक मुकाबला आदित्‍य ठाकरे की वर्ली सीट पर देखने को मिला. यहां से शिंदे गुट की शिवसेना से मिलिंद देवड़ा को चुनावी मैदान में उतारा था, जिसकी वजह से यह मुकाबला काफी धड़कनें बढ़ाने वाला रहा. हर राउंड पर दोनों के बीच आगे पीछे का खेल चलता रहा, लेकिन इन दो दिग्‍गजों के बीच एक और प्रत्‍याशी था, जो आदित्‍य ठाकरे का खेल बिगाड़ रहा था. आइए जानते हैं इस सीट का मुकाबला कैसा रहा?

किसने बिगाड़ा ठाकरे का गणित?
वर्ली विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने वाले आदित्‍य ठाकरे के सामने मिलिंद देवड़ा के अलावा उनके चाचा राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे)का भी प्रत्‍याशी चुनावी ताल ठोंक रहा था. मनसे ने यहां से संदीप देशपांडे को चुनाव मैदान में उतारा था. संदीप देशपांडे को कुल 18858 वोट मिले. यह माना जा रहा है कि इस प्रत्‍याशी ने आदित्‍य ठाकरे की राह में रोड़ें अटकाए. अगर यह प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में नहीं होता, तो आदित्‍य ठाकरे की राह और आसान हो सकती थी. वह आसानी से चुनाव जीत सकते थे.

पिछली बार मनसे ने नहीं उतारा था उम्‍मीदवार
राज ठाकरे की पार्टी ने पिछले चुनाव में आदित्‍य ठाकरे के खिलाफ वर्ली विधानसभा सीट पर कोई उम्‍मीदवार नहीं उतारा था, जिसकी वजह से यहां आदित्‍य ठाकरे ने आसानी से चुनाव जीत लिया था. तब शिवसेना के आदित्य उद्धव ठाकरे ने 2019 के विधानसभा चुनाव में 89,248 वोट पाकर जीते थे. उन्‍होंने राष्‍ट्रवादी कंग्रेस पार्टी(NCP) के सुरेश माने को 67427 वोटों से हराया था.एनसीपी के सुरेश माने को 21,821 वोट मिले थे.वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रत्‍याशी गौतम अन्‍ना गायकवाड़ को 6,572 वोट मिले थे.

क्‍या हुआ इस बार
वर्ष 2024 के चुनाव में आदित्‍य ठाकरे के जीत का अंतर काफी कम रहा. जहां पिछले चुनाव में वह 67427 वोटों से जीते थे, वहीं इस बार के चुनाव में यह अंतर 10 भी नहीं रहा. उन्‍होंने महज 8408 वोटों से जीत हासिल की. इस बार के चुनाव में दिग्‍गज नेता मिलिंद देवड़ा उनके सामने थे. उन्‍होंने भी आदित्‍य ठाकरे को कड़ी चुनौती दी और उन्‍होंने 52198 वोट हासिल किया, जबकि मनसे के उम्‍मीदवार संदीप देशपांडे ने 18858 वोट हासिल किए. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पहले से ही दावा कर रही थी कि वर्ली सीट पर उसके 25 हजार वोटर हैं.

Tags: Aditya thackeray, Maharashtra Elections, Maharashtra latest news

FIRST PUBLISHED :

November 23, 2024, 15:52 IST

Read Full Article at Source