चाचा पवार ने भतीजे को उसके ही भतीजे से भिड़ाया, अजित के सामने इसे दिया टिकट

4 weeks ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

चाचा पवार ने भतीजे को उसके ही भतीजे से भिड़ाया, बारामती से अजित पवार के सामने इसे मैदान में उतारा

नई दिल्ली. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी के शरद पवार गुट ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. एनसीपी के शरद पवार गुट ने 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. सबसे मजेदार बात ये है कि बारामती से शरद पवार गुट से योगेंद्र पवार अपने चाचा अजीत पवार के सामने चुनाव लड़ेंगे. वहीं मुंब्रा से जितेंद्र आव्हाड, कर्जत जामखेड से रोहित पवार और बेलापुर से संदीप नाईक को टिकट दिया गया है.

एनसीपी के शरद पवार समूह की सूची
अनिल देशमुख – काटोल
राजेश टोपे – घनसावंगी
कराड उत्तर- बालासाहेब पाटिल
इंदापुर-हर्षवर्धन पाटिल
मुंब्रा-जितेंद्र अवध
कोरेगांव-शशिकांत शिंदे
वसमत-जयप्रकाश दांडेगांवकर
जलगांव ग्रामीण – गुलाबराव देवकर
राहुली – प्राजक्ता तनपुरे
शिरूर – अशोक पवार
विक्रम गाड-सुनील भुसारा
कर्जत जामखेड – रोहित पवार
अहमदपुर-विनायक पाटिल
सिंदखेडाराजा – राजेंद्र शिंगणे
भोकरदन – चंद्रकांत दानवे
तुमसर – चरण वाघमारे
पिंजरा – पृथ्वीराज साठे
बेलापुर-संदीप नाइक
वडगांव शेरी-बापू पठारे
रोहिणी खडसे – मुक्ताई नगर
मुरबाड-सुभाष पवार
घाटकोपर – राखी जाधव
अंबेगांव – देवदत्त निकम
बारामती – युगेंद्र पवार
शेवगांव – प्रताप ढाकणे
पारनर लंका की रानी है
अष्टी – महेबुब शेख
करमाला – नारायण पाटिल
सोलापुर शहर उत्तर – महेश कोठे
चिपलून – प्रशांत यादव
कागल – समरजीत घाडगे
तासगांव – रोहित आरआर पाटिल

Tags: Ajit Pawar, Maharashtra election 2024, Sharad pawar

FIRST PUBLISHED :

October 24, 2024, 19:15 IST

Read Full Article at Source