दौसा. राजस्थान की दौसा विधानसभा सीट उपचुनावों में हॉट सीट बनी हुई है. यहां बीजेपी ने भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को प्रत्याशी बना रखा है. कांग्रेस ने उनका मुकाबला करने के लिए दीनदयाल बैरवा (डीसी) को मैदान में उतार रखा है. बैरवा की इलाके में पहचान डीडी बैरवा की बजाय डीसी बैरवा के रूप में है. यहां जगमोहन के पीछे जहां किरोड़ीलाल मीणा और सीएम भजनलाल शर्मा हैं. वहीं डीसी के पीछे सांसद मुरारीलाल मीणा और सचिन पायलट हैं. इस सामान्य सीट पर इस बार आरक्षित वर्ग के प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हो रहा है.
दौसा विधानसभा उपचुनाव का दंगल लगातार रोचक होता जा रहा है. दौसा के चुनावी दंगल में भले ही भाजपा के जगमोहन मीणा और कांग्रेस के डीसी बैरवा आमने-सामने हो लेकिन असल जंग जगमोहन मीणा और किरोड़ीलाल मीणा के बीच हो रही है. दोनों पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. डीसी बैरवा के लिए मुरारीलाल मीणा चौसर बिछा रहे हैं. वहीं जगमोहन के लिए किरोड़ीलाल मीणा मोहरे फिट कर रहे हैं.
एससी, एसटी और सामान्य मतदाता लगभग बराबर हैं
दौसा में मुरारीलाल मीणा के सांसद बन जाने कारण विधानसभा उपचुनाव हो रहा है. इस उपचुनाव में नामांकन के बाद दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. चुनाव प्रचार धीरे-धीरे परवान पर चढ़ने लगा है. लेकिन असल रंगत सीएम भजनलाल शर्मा और सचिन पायलट समेत अन्य नेताओं के दौरों के बाद जमेगी. दौसा सीट पर एससी, एसटी और सामान्य मतदाता लगभग बराबर हैं. तीनों ही वर्ग के मतदाताओं की संख्या करीब 60-60 हजार के आसपास है.
सामान्य वर्ग मतदाताओं ने चुप्पी साध रखी है
सामान्य सीट पर दोनों ही पार्टियों से आरक्षित वर्ग के प्रत्याशी आ जाने से यहां के सियासी समीकरण भी गड़बड़ा गए हैं. सामान्य वर्ग के मतदाताओं ने पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है. वहीं एससी और एसटी मतदाता भी वेट एंड वॉच की मुद्रा में है. जगमोहन मीणा जहां बीजेपी सरकार के 11 माह के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाकर वोट मांग रहे हैं. वहीं डीडी बैरवा भजनलाल सरकार की विफलताओं का जिक्र कर और अपने आपको स्थानीय बताकर वोटों की जुगत भिड़ा रहे हैं. देखने वाली बात हो यह होगी कि दौसा के दंगल में दोनों में से कौन भारी रहेगा?
Tags: Assembly by election, Dausa news, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED :
October 28, 2024, 12:39 IST