जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट पर अक्टूबर के महीने में बहुत से बदलाव होने जा रहे हैं. इनमें जयपुर की एयर कनेक्टिविटी में बढ़ोतरी और नए शेड्यूल के साथ-साथ और भी कई तरह के बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. इस महीने के मध्य में कुल्लू के लिए एक नई डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू होगी वहीं अंतिम सप्ताह में जयपुर एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 इंटरनेशनल फ्लाइट्स को केटर करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगा. उसी दिन फ्लाइट्स का विंटर शेड्यूल भी लागू होने वाला है.
अक्टूबर के महीने में दिवाली से पहले जयपुर की कनेक्टिविटी और एयरपोर्ट को लेकर कुछ बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. पर्यटन के लिए दुनियाभर के नक्शे पर पहचाना जाने वाला जयपुर शहर अब हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से हवाई मार्ग के जरिए जुड़ने वाला है. इसके लिए अलायंस एयर की फ्लाइट 14 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. यह सप्ताह में दो दिन यानी सोमवार और बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 से उड़ान भरेगी. इसे भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (RCS) के तहत शुरू किया जा रहा है.
अंतिम सप्ताह में विंटर शेड्यूल लागू होगा
वहीं इसी महीने की 27 तारीख को यानी अक्टूबर के आखिरी रविवार को फ्लाइट्स का विंटर शेड्यूल लागू हो जाएगा. इससे पहले 26 तारीख को समर शेड्यूल खत्म होगा. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि एयरलाइंस और एयरपोर्ट मैनेजमेंट आपस में इन्फॉर्मेशन साझा कर सकें. एयरलाइन कंपनियां बदले हुए शेड्यूल में अपनी फ्लाइट्स के लिए स्लॉट रिक्वेस्ट देती हैं और एयरपोर्ट प्रशासन एयरपोर्ट की कैपेसिटी के मुताबिक उनकी फ्लाइट्स को स्लॉट देता है.
27 अक्टूबर से इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए टर्मिनल-1 शुरू हो जाएगा
इसी के साथ 27 तारीख को ही जयपुर आवाजाही करने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए टर्मिनल-1 को शुरू किया जाएगा. अभी तक डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों तरह की फ्लाइट्स टर्मिनल-2 से ही ऑपरेट की जा रही हैं. यानी अब जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक के बजाय दो फुल्ली फंक्शनल एयर टर्मिनल होंगे. इससे हवाई यात्रियों को एयरपोर्ट पर ज्यादा स्पेश मिल सकेगा और भीड़ भड़क्का कम होगा.
Tags: Jaipur Airport, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
October 7, 2024, 12:48 IST