नई दिल्ली. मोबाइल नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर और ब्रॉड बैंड फील्ड में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जियो प्लेटफॉर्म ने चालू वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही में रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है. कंपनी की ओर से सोमवार को जारी तिमाही रिजल्ट में बताया गया कि Reliance Jio का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 23.4 फीसदी बढ़कर 6,539 करोड़ रुपये हो गया है.
जियो प्लेटफॉर्म्स की ओर से जारी सूचना के अनुसार, 2024-25 की सितंबर तिमाही में जियो प्लेटफॉर्म्स का EBIDTA साल-दर-साल 17.8% बढ़कर ₹15,931 करोड़ पहुंच गया है. इस दौरान तिमाही के लिए Jio का शुद्ध लाभ 23.4% साल-दर-साल बढ़कर ₹6,539 करोड़ हो गया जो एक नया रिकॉर्ड है.
कितनी पहुंची ग्राहक संख्या
30 सितंबर 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही में जियो का ग्राहक आधार की संख्या बढ़कर 47 करोड़ 88 लाख पहुंच गई. यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 4.2% अधिक रही है. हालांकि, टैरिफ में करीब 25 फीसदी की वृद्धि के बाद दूसरी तिमाही में सीमित मात्रा में सिम-कंसोलिडेशन देख गया. टैरिफ बढ़ोतरी और बेहतर सब्सक्राइबर मिक्स की वजह से जियो का ARPU बढ़कर प्रति ग्राहक ₹195.1 हो गया. टैरिफ बढ़ोतरी का पूरा असर अगली 2-3 तिमाहियों में दिखने को मिलेगा.
डाटा और वाइस ट्रैफिक बढ़ा, चीन पीछे
जियो का कुल डेटा और वॉइस ट्रैफ़िक साल दर साल 24% बढ़कर 45 अरब जीबी और 6.4% बढ़कर 1.42 ट्रिलियन मिनिट हो गया है. जियो ट्रू 5G को लॉन्च हुए दो साल भी पूरे नहीं हुए हैं लेकिन ये चीन को पीछे छोड़कर दुनिया का सबसे बड़ा 5G ऑपरेटर बन गया है. जियो ट्रू 5G के ग्राहक बढ़कर 14 करोड़ 70 लाख हो गए हैं. जियो एयर फाइबर के ग्राहक भी तेजी से बढ़ रहे हैं. सितंबर 2024 तक जियो एयर फाइबर 28 लाख घरों तक पहुंच चुका है.
**(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
Tags: Business news, Jio mobile, JIO Service, Reliance Jio
FIRST PUBLISHED :
October 14, 2024, 20:18 IST