जेल में हुआ गुरमेल और जीशान का मेल, 10 महीने तक रहे थे साथ, हो गई दोस्ती

1 month ago
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में आरोपी गुरेमल सिंह और जीशान.बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में आरोपी गुरेमल सिंह और जीशान.

कैथल. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के तार कैथल से एक बार फिर जुड़ते नजर आ रहे हैं. गुरमेल के अलावा एक शक्स जीशान अख्तर पर भी कैथल में दो मामले दर्ज हैं, जिसमे कलायत के एक व्यापारी पर गोली चलाने वालों को इसने हथियार सप्लाई किए थे और कैथल जेल में जब दोनों बंद थे तभी हरियाणा का शूटर गुरमेल की मुलाकत पंजाब के एक हथियार सप्लायर जीशान अख्तर से हुई थी जिसके बाद दोनों की जेल में ही अच्छी दोस्ती हो गई और गुरमेल में जीशान को अपना गुरु बना लिया.

बाबा सिद्दीकी मामले में गुरमेल को पुलिस पकड़ चुकी है. वहीं जीशान अभी फरार चल रहा है. वह हथियार सप्लायर है। कलायत में उसके ऊपर 2 मामले दर्ज थे.  हत्या के प्रयास में शूटरों को हथियार उपलब्ध करने के दो मामलों में संलिप्त पाया गया था. ये दोनों मामले अभी कोर्ट में विचाराधीन हैं।

जानकारी के अनुसार, कैथल CIA पुलिस जीशान को मई 2022 में कलायत के एक व्यापारी पर गोली चलाने के एक मामले में पकडकर लाई थी. इसमें जीशान अख्तर ने गोली चलाने वालों को हथियार सप्लाई किए थे तो आरोपी के तौर पर 21 अगस्त 2022 को पंजाब की कपूरथला जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर आई थी.

कोर्ट से मिल गई थी जमानत

जीशान को जब कैथल CIA प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर आई थी, तब उस पर हत्या, डकैती व आर्म्स एक्ट के कुल 5 मुकदमे दर्ज थे. सूत्रों के मुताबिक जीशान अख्तर जब जेल में बंद था और वहीं पर लॉरेंस गैंग के टच में आया. इसके बाद वह जेल से बाहर आने के बाद गैंग में चला गया. कैथल जेल की स्पेशल सेल में वह लगभग 10 महीने तक शूटर गुरमेल के साथ रहा. यहां पर दोनों की दोस्ती हो गई. जब दोनों यहाँ थे तभी जेल से मोबाइल और सिम बरामद होने का भी एक मामला शूटर गुरमेल पर दर्ज हुआ था. इसके बाद जीशान को कोर्ट से जमानत मिल गई थी. जीशान अख्तर के जेल से बाहर आने के थोड़े दिनों बाद गुरमेल की भी जमानत हो गई और वह अख्तर के साथ मुंबई चला गया था. अब दोनों के नाम बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आए हैं.

अब तक कितने आरोपियों की पहचान?

पुलिस के मुताबिक मोहम्मद जीशान अख्तर ही तीनों शूटरों को बाहर से डायरेक्शन दे रहा था. जिस वक्त सिद्दीकी को गोलियां मारीं गई, उस वक्त भी उनकी लोकेशन के बारे में अख्तर ही शूटरों को जानकारी दे रहा था. इसके अलावा उनके लिए किराए के कमरे समेत दूसरे लॉजिस्टिक सपोर्ट में भी अख्तर ने ही मदद की. इस केस में अब तक 6 आरोपियों की पहचान हो चुकी है. इनमें गुरमेल, धर्मराज, शिव कुमार, जीशान अख्तर, शुभम लोनकर और प्रवीण लोनकर के नाम हैं. मुंबई पुलिस धर्मराज, गुरमेल और प्रवीण लोनकर को गिरफ्तार कर चुकी है.

Tags: Gangsters and criminals, Government of Haryana, Haryana News Today, Kaithal news, Lawrence Bishnoi, Salman khan

FIRST PUBLISHED :

October 15, 2024, 06:49 IST

Read Full Article at Source