जॉनसन तो जान लेता है...ऐसे-ऐसे कांड कि हैरान रह गई पुलिस, एक साथ दो खुलासे

1 month ago

हाइलाइट्स

कुख्यात अपराधी जॉनसन उर्फ शशांक राज को पुलिस ने किया गिरफ्तार. दर्जनों संगीन कांडों का आरोपी और मुजफ्फरपुर टॉप 20 की लिस्ट में शामिल.

प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के टॉप 20 कुख्यात अपराधियों में शामिल और दर्जनों संगीन कांडों के आरोपी जॉनसन को मुजफ्फरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस ने बुधवार देर रात कुख्यात जॉनसन को गिरफ्तार करने के बाद जब पूछताछ की तो इसने ऐसे खुलासे किये जिसे सुनकर पुलिस हैरान रह गई. इस कुख्यात पर विभिन्न थानों में अलग-अलग 11 केस दर्ज हैं. यह अपने साथियों के साथ मिलकर कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पूरे मामले का मुजफ्फरपुर पुलिस ने जब खुलासा किया तो इसके हाथ खून से रंगे निकले. इसके किये गए अपराध में हत्या तक की घटना भी शामिल है.

मुजफ्फरपुर सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के कृष्ण टोला वार्ड संख्या 2 का रहने वाला दर्जनों संगीन कांड का आरोपी और मुजफ्फरपुर पुलिस के टॉप 20 के सूची में शामिल कुख्यात अपराधकर्मी शशांक राज उर्फ जॉनसन मौर्य को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि अभी हाल ही के दिनों में थाना क्षेत्र के कृष्ण टोला निवासी अनिल राय के घर पर अपने अन्य सहयोगियों के साथ चढ़कर रंगदारी नहीं देने के बाद गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया था.

जॉनसर पर 11 संगीन मामले
गिरफ्तार शशांक राज उर्फ जॉनसन पर मुजफ्फरपुर जिले के अलग-अलग थानों में 11 संगीन मामले दर्ज हैं. वहीं, गिरफ्तार अपराधी शशांक राज ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने ही वार्ड के अनिल राय के ऊपर अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर रंगदारी नहीं देने पर गोलीबारी की थी. इसको लेकर पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी. गिरफ्तार अपराधी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है.

एसपी ने किया बड़ा खुलासा
मुजफ्फरपुर सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिला के सितंबर की अपडेटेड वांछित अपराधियों की टॉप 20 की जो सूची में से एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है. इस पर एक दर्जन कांड से संबंधित केस हैं. इस पर आरोप है कि इसने 10 और 11 अगस्त की रात को अनिल कुमार नाम के एक व्यक्ति के प्रतिष्ठान के सामने जाकर गोलीबारी की थी. इस कांड में इसके अन्य तीन साथी भी शामिल थी. रंगदारी मांगने के लिए फायरिंग की गई थी.

इस मामले में चल रही थी जांच
सिटी एसपी ने बताया कि अनिल कुमार को इस घटना के चार-पांच दिन पहले उनको धमकी दी गई थी कि अगर रंगदारी नहीं देंगे तो हम गोली मारेंगे. इसी दौरान 10 और 11 अगस्त की रात्रि में इन लोगों ने शूटिंग की थी. इसके बाद से ही मुजफ्फरपुर पुलिस लगातार इसकी तलाश कर रही थी. इसी बीच 23 अक्टूबर की रात को सूचना मिली कि यह ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में आया हुआ है और सूचना के संकलन के आधार पर रात में ही इसको गिरफ्तार कर लिया गया. इससे मोटरसाइकिल और मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है.

पुलिस ने पूरा घटनाक्रम बताया
विक्रम सिहाग ने बताया कि इसने कुछ और कांड का खुलासा किया और इनके साथियों के नाम भी बताए हैं. कांड की संवेदनशीलता को देखते हुए उन आरोपियों के नाम का उजागर पुलिस नहीं कर रही है, लेकिन इसने पूरी घटना का उल्लेख कर दिया है. इसके साथ ही यह भी बताया है कि इसके ग्रुप ने बीते 30 अगस्त को हुए एक मर्डर में भी इसकी भूमिका थी. ट्रक ड्राइवर की लूट के क्रम में इसने अपने साथियों के सा मिलकर हत्या कर दी थी.

कबूलनामे में कई खुलासे हुए
इसके कबूलनामे के साथ ही अनिल कुमार रंगदारी और फायरिंग मामले के साथ ही ट्रक ड्राइवर हत्याकांड का भी उद्भेदन हो गया है. इसके बाकी जो अन्य सदस्य हैं उनको भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अभियुक्त जॉनस को जल्द ही न्यायिक हिरासत में भेजेंगे. इसकी काफी लंबी चौड़ी क्रिमिनल हिस्ट्री रही है, अभी वर्तमान में इस कांड को लगाकर इस पर 11 केस दर्ज हैं. बाकी अन्य कैस हैं और ये बराबर जेल जाता रहा है और रिमांड पर भी रहा है. हाल के दिनों में असक्रिय हो गया था, लेकिन अब इसकी गिरफ्तारी के साथ ही कई खुलासे हुए हैं.

Tags: Bihar crime news, Bihar News, Muzaffarpur news

FIRST PUBLISHED :

October 24, 2024, 11:49 IST

Read Full Article at Source