/
/
/
झारखंड विधान सभा चुनाव में महेंद्र सिंह धोनी का दिखेगा नया 'रोल', माही ने नई जिम्मेवारी पर दी सहमति, EC ऑफिस को भेजा पत्र
हाइलाइट्स
क्रिकेट की दुनिया में धूम मचाने वाले रांची के राजकुमार धोनी निभाएंगे नया रोल. महेंद्र सिंह धोनी झारखंड विधानसभा चुनाव में मतदाताओं से करेंगे वोट की अपील. महेंद्र सिंह धोनी की ओर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ऑफिस को भेजा सहमति पत्र.
रांची. महेंद्र सिंह धोनी को झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. धोनी को इस विधानसभा चुनाव के लिए राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है. धोनी विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग के जागरूकता कार्यक्रम स्वीप का हिस्सा बनेंगे. धोनी मतदाताओं से वोट डालने की अपील करते भी नजर आएंगे. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने इस बात की जानकारी दी है.
रवि कुमार ने कहा, महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी फोटो और वीडियो के लिए चुनाव आयोग को अपनी सहमति दे दी है. क्रिकेटर धोनी झारखंड के मतदाताओं से वोट करने की अपील करेंगे और उन्होंने इस पर सहमति दे दी है. अन्य बातों के लिए हम उनके टच में हैं. लोकतांत्रिक व्यवस्था में नागरिकों को वोट देने का अधिकार है.
के रवि कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया, मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी झारखंड विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग के जागरूकता कार्यक्रम स्वीप का हिस्सा बनेंगे. इस आशय का पत्र उन्होंने निर्वाचन आयोग को दिया है. निर्वाचन आयोग उनकी तस्वीर का उपयोग स्वीप के कार्यक्रमों में करेगा.
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी जिस तरह से विकेट के पीछे खड़े होकर रणनीतियां बनाते थे, वह शायद ही कोई दूसरा खिलाड़ी कर पाए. लेकिन, बदले दौर में अब इनकी भूमिका केवल क्रिकेटर या एक रोल मॉडल भर की नहीं बल्कि एक लीडर की भी हो गई है. अब समाज के लिए काम करेंगे और वह मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपील करेंगे.
Tags: Jharkhand news, Jharkhand Politics, Mahendra Singh Dhoni, Ranchi news
FIRST PUBLISHED :
October 26, 2024, 13:46 IST