नई दिल्ली. हर आदमी की इच्छा होती है कि उसके पास एक दिन मोटा पैसा हो, ताकि वह अपने भविष्य की जरूरतों को पूरा कर सके. लेकिन, ऐसा करने के लिए आपको लंबे समय तक इंतजार करना पड़ेगा. अगर आप ये मान लें कि टाइम इज मनी तो आपको ज्यादा पैसा बनाने के लिए समय भी ज्यादा देना पड़ेगा. अगर आप बच्चे की एजुकेशन के लिए पैसे जुटाना चाहते हैं या फिर बेटी की शादी के लिए तो म्यूचुअल फंड में सिप शुरू करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
मान लीजिए कि आपने एक मामूली रकम से सिप यानी सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान में निवेश करना शुरू किया है तो 20 साल में इससे कितना पैसा तैयार कर सकते हैं. किसी भी निवेश का सबसे पहला रूल होता है कि आप अपने खर्चों को निर्धारित करें और देखें कि कितना पैसा हर महीने बचा सकते हैं. ज्यादातर लोग यही करते हैं कि पहले खर्चे करते हैं और फिर जो बचता है उसे निवेश करते हैं. लेकिन, इसे ऐसा करना चाहिए कि पहले गोल बनाकर निवेश कीजिए और फिर खर्चों पर आगे बढि़ये.
5 हजार के निवेश पर कितना रिटर्न
मान लीजिए आप अपने खर्चे में से सिर्फ 5 हजार रुपये ही बचा सकते हैं तो 20 साल तक इस छोटे से निवेश से आप कितना पैसा बचा सकते हैं. अब अगर आपको सिप पर 12 फीसदी सालाना का रिटर्न मिलता है और हर महीने 5,000 रुपये का निवेश करते हैं तो कुल निवेश की रकम होगी महज 12 लाख. इस पर 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से आपको मुनाफा मिलेगा 38 लाख का और 20 साल बाद आपकी कुल रकम हो जाएगी 50 लाख रुपये.
10 हजार का रिटर्न किया तो करोड़पति बन जाएंगे
मान लेते हैं कि आपने अपने खर्चों में से 5 हजार और बचा लिए और हर महीने 10 हजार रुपये का सिप खोल सकते हैं तो कितना पैसा बचा लेंगे. जाहिर है कि आपने अपने निवेश को दोगुना कर दिया है तो इसका रिटर्न भी दोगुना होगा. यानी, 10 हजार रुपये के सिप पर आपका कुल निवेश 20 साल में 24 लाख रुपये होगा, जबकि इस पर आपको 76 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा और कुल रकम 1 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी.
अगर पैसे की जगह समय बढ़ा दें तो…
मान लेते हैं कि आपके पास निवेश के लिए ज्यादा पैसे नहीं हैं और आप सिर्फ समय बढ़ा सकते हैं तो क्या होगा. जैसा कि हमने ऊपर बताया कि टाइम इज मनी…जाहिर है कि अगर आप निवेश पर पैसे के बजाय समय खर्च करते हैं तो भी आप बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं. मान लेते हैं 5 हजार वाले सिप पर आप 20 के बजाय 25 साल तक टिके रहते हैं तो आपको 50 की जगह 95 लाख रुपये मिलेंगे, यानी 5 साल में ही आपका पैसा 45 लाख रुपये बढ़ जाएगा. इसी तरह, 10 हजार वाले सिप पर आप 20 साल की जगह 25 साल टिके रहे तो यह रकम 1.90 करोड़ रुपये हो जाएगी, जो 5 साल में ही करीब 9 लाख का मुनाफा दिला रही है.
Tags: Business news, Investment tips, Mutual fund
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 13:36 IST