Tata Family, Manasi Kirloskar: टाटा खानदान की बहू मानसी किर्लोस्कर एक जाने-माने उद्योगपति परिवार से हैं. वह उद्योगपति विक्रम किर्लोस्कर और गीतांजलि किर्लोस्कर की बेटी हैं. किर्लोस्कर परिवार पुणे का रहने वाला है. किर्लोस्कर ग्रुप का इतिहास भी टाटा ग्रुप की तरह ही काफी पुराना है. इसकी स्थापना 1888 में लक्ष्मणराव किर्लोस्कर ने की थी. मानसी किर्लोस्कर का जन्म 7 अगस्त 1990 को हुआ था. शुरुआती पढ़ाई के बाद मानसी हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका गईं, और उन्होंने वहां के रोड आइलैंड स्कूल ऑफ डिजाइन (Rhode Island School of Design) (RISD) से फाइन आर्ट्स में ग्रेजुएशन (BFA) किया.
कहां है ये संस्थान?
मानसी किर्लोस्कर ने जिस संस्थान से BFA का कोर्स किया है, उसका पूरा नाम रोड आइलैंड स्कूल ऑफ डिजाइन है, जो प्रोविडेंस, रोड आइलैंड में स्थित है. इस स्कूल की स्थापना 1877 में हेलेन एडेलिया रोवे मेटकाफ ने की थी. इसका मकसद डिजाइन शिक्षा की पहुंच बढ़ाना था. इस स्कूल में BFA इन अपरिल डिजाइन, BFA इन सेरामिक्स, BFA इन फिल्म एनिमेशन व वीडियो, BFA इन फर्नीचर डिजाइन, BFA इन ग्लास के अलावा BArch का भी कोर्स होता है.
Airbnb के सीईओ ने भी ली है डिग्री
इस स्कूल के एलुमनी में कई बड़े नाम शामिल हैं, जिनमें येल स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर की डीन डेबोरा बर्क, सैन फ्रांसिस्को स्टेट यूनिवर्सिटी के कला विभाग के निदेशक विक्टर डी ला रोजा, हार्वर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ डिजाइन में आर्किटेक्चर डिग्री प्रोग्राम के निदेशक प्रेस्टन स्कॉट कोहेन आदि हैं. इसी तरह Airbnb के सीईओ ब्रायन चेस्की ने 2004 में यहां से BFA का कोर्स किया. डिज़ाइन स्टूडियो Team की सह-संस्थापक एमी ग्लोबस ने भी यहां से डिग्री ली है. Hanson Robotics के संस्थापक और सीईओ डेविड हैनसन ने भी यहां से BFA किया है.
कब हुई मानसी की शादी?
मानसी की शादी 2019 में नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा से मुंबई में रतन टाटा के घर पर हुई. 2023 में अपने पिता के निधन के बाद मानसी किर्लोस्कर को टोयोटा किर्लोस्कर ऑटो पार्ट्स (TKAP) और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) का वाइस चेयरपर्सन बनाया गया. वर्तमान में वह टोयोटा इंजन इंडिया लिमिटेड (TIEI), किर्लोस्कर टोयोटा टेक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड (KTTM), टोयोटा मटेरियल हैंडलिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (TMHIN) और डेनो किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (DNKI) की चेयरपर्सन भी हैं. पढ़ाई के बाद कारोबारी विरासत को आगे बढ़ाने वाली मानसी को संयुक्त राष्ट्र की ओर से यंग बिजनेस चैंपियन के खिताब से भी नवाजा जा चुका है.
अमेरिका-ब्रिटेन से पढ़े रतन और नोएल टाटा, बच्चों ने कहां से की है पढ़ाई?
कला की हो चुकी है तारीफ
मानसी किर्लोस्कर सिर्फ बिजनेस जगत में नाम नहीं कमा रही हैं, बल्कि BFA की पढ़ाई के बाद वह कला से भी जुड़ी रही हैं. यही कारण है कि वह दुनिया के विभिन्न देशों में यात्रा करते हुए कला दीर्घाओं, संग्रहालयों और ऐतिहासिक स्थलों पर घूमती रहती हैं. एम.एफ. हुसैन जैसे महान कलाकार भी उनकी पेंटिंग्स की तारीफ कर चुके हैं.
IPS बनाना चाहते थे पुलिस कांस्टेबल पिता, लेकिन गैंगेस्टर कैसे बन गया बेटा?
Tags: Education, Education news, Ratan tata, Tata Motors, Tata steel, Tata Tiago
FIRST PUBLISHED :
October 14, 2024, 14:04 IST