ट्रंप ने नहीं बताया जेट किसके गिरे, राहुल ने ठोंका सवाल और कर गए 'सेल्फ गोल'!

9 hours ago

Last Updated:July 19, 2025, 19:28 IST

Rahul Gandhi: डोनाल्ड ट्रंप के "5 जेट गिराने" वाले बयान पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार से जवाब मांगा, लेकिन भाजपा ने इसे कांग्रेस का 'सेल्फ गोल' बताकर पलटवार कर दिया है.

ट्रंप ने नहीं बताया जेट किसके गिरे, राहुल ने ठोंका सवाल और कर गए 'सेल्फ गोल'!

ट्रंप ने भारत-पाक तनाव में पांच जेट गिरने की बात कही, राहुल ने सरकार को घेरा. (फोटो Reuters)

हाइलाइट्स

ट्रंप बोले- भारत-पाकिस्तान के बीच 5 लड़ाकू विमान गिराए गए.राहुल गांधी ने मोदी से पूछा- ‘5 जेट का सच क्या है?’भाजपा ने कहा- ट्रंप पर भरोसा, सेना पर नहीं, ये कांग्रेस की सोच है.

Rahul Gandhi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर बयान दिया है. इस बयान के बाद फिर से भारत में सियासी भूचाल आ गया है. शुक्रवार रात व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सीनेटरों के लिए आयोजित डिनर के दौरान ट्रंप ने दावा किया कि उनके कार्यकाल में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य तनाव के दौरान “पांच लड़ाकू विमान” मार गिराए गए थे. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये जेट किस देश के थे. इसके बावजूद कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस बयान को हथियार बनाकर मोदी सरकार पर हमला बोलने की कोशिश की. लेकिन अब उनके ही इस ‘वार’ को भाजपा ‘सेल्फ गोल’ बता रही है.

राहुल गांधी ने ट्रंप के इस बयान को लेकर एक वीडियो के साथ X पर पोस्ट किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे सवाल किया. उन्होंने लिखा, “मोदी जी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है!” राहुल गांधी इससे पहले भी ट्रंप के भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर किए गए दावे पर सरकार को घेर चुके हैं. उन्होंने कई बार सरकार को घेरते हुए पूछा कि जब ट्रंप खुलेआम कह रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे को निशाना बना रहे थे और अमेरिका ने बीच-बचाव कर युद्ध रोका, तो फिर भारत की आधिकारिक स्थिति क्या है? हालांकि उनके सवालों ने कांग्रेस को जरूर मुश्किलों में डाला. एक बार फिर ऐसा ही होता दिख रहा है. राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक इस बयान के जरिए कांग्रेस ने खुद को ऐसे मुद्दे में उलझा लिया है, जिसे सरकार बार-बार “गलत और भ्रामक” बता चुकी है.

मोदी जी, 5 जहाज़ों का सच क्या है?

ट्रंप का बयान: 5 जेट मार गिराए गए, लेकिन किसके?
डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार रात व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सीनेटरों के लिए आयोजित डिनर के दौरान कहा, “भारत और पाकिस्तान आपस में भिड़ रहे थे… प्लेन हवा में से गिराए जा रहे थे… चार या पांच. लेकिन मुझे लगता है कि पांच जेट गिराए गए थे… यह और बिगड़ता जा रहा था, है ना? ये दो गंभीर परमाणु देश हैं, और वे एक-दूसरे पर वार कर रहे थे.” ट्रंप ने यह नहीं बताया कि ये विमान भारत के थे या पाकिस्तान के. या फिर दोनों देशों के संयुक्त नुकसान की बात कर रहे थे.

उन्होंने आगे कहा, “लेकिन भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे और मामला बढ़ता जा रहा था. हमने इसे व्यापार के जरिए सुलझाया. हमने कहा, ‘आप लोग ट्रेड डील करना चाहते हैं लेकिन अगर आप हथियार एक-दूसरे के खिलाफ उपयोग करते रहेंगे, और शायद न्यूक्लियर हथियारों की बात करेंगे तो हम कोई ट्रेड डील नहीं करेंगे.’”

ट्रंप ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने छह महीनों में वह सब हासिल किया जो बाकी सरकारें आठ साल में नहीं कर पाईं.

राहुल गांधी का बयान बना भाजपा के लिए ‘मौका’
भाजपा प्रवक्ताओं ने राहुल गांधी पर तुरंत पलटवार किया. भाजपा ने कहा कि “राहुल गांधी को ट्रंप की बातों पर विश्वास है, लेकिन भारतीय सेना और सरकार की आधिकारिक जानकारी पर नहीं!” इस मुद्दे को अब भाजपा ने कांग्रेस की “विदेश नीति पर अपरिपक्वता” और “राष्ट्रविरोधी नैरेटिव के साथ खड़े होने” का नया उदाहरण बता दिया है.

BJP आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने X पर लिखा, ‘राहुल गांधी की मानसिकता एक देशद्रोही की है. ट्रंप ने अपने बयान में न तो भारत का नाम लिया, न ही यह कहा कि वे पांच जहाज भारत के थे. फिर कांग्रेस के युवराज ने उन्हें भारत के ही क्यों मान लिया? पाकिस्तान के क्यों नहीं माने? क्या उन्हें अपने देश से ज़्यादा हमदर्दी पाकिस्तान से है? सच्चाई यह है कि ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान अब तक उबरा नहीं है… लेकिन दर्द राहुल गांधी को हो रहा है! जब भी देश की सेना दुश्मन को सबक सिखाती है, तब कांग्रेस को मिर्ची लगती है. भारत विरोध अब कांग्रेस की आदत नहीं, पहचान बन चुका है. राहुल गांधी बताएं-क्या वह भारतीय हैं या पाकिस्तान के प्रवक्ता?’

राहुल गांधी की मानसिकता एक देशद्रोही की है।

ट्रंप ने अपने बयान में न तो भारत का नाम लिया, न ही यह कहा कि वे पाँच जहाज़ भारत के थे।

फिर कांग्रेस के युवराज ने उन्हें भारत के ही क्यों मान लिया? पाकिस्तान के क्यों नहीं माने?
क्या उन्हें अपने देश से ज़्यादा हमदर्दी पाकिस्तान से है?… https://t.co/73zeu06RGM

क्या उल्टा पड़ सकता है राहुल का दांव?
राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि राहुल गांधी का यह कदम एक बार फिर से उन्हें ‘सेल्फ गोल’ के घेरे में ला सकता है. ट्रंप का बयान भले ही चर्चा में है, लेकिन उसमें स्पष्टता का अभाव है. ऐसे में विपक्ष का इसे सीधे-सीधे सरकार के खिलाफ इस्तेमाल करना, सरकार को ही पलटवार का मौका दे सकता है. और भाजपा इस मौके को खोने वाली नहीं दिख रही.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

homenation

ट्रंप ने नहीं बताया जेट किसके गिरे, राहुल ने ठोंका सवाल और कर गए 'सेल्फ गोल'!

Read Full Article at Source