ट्रेकिंग के लिए तमिलनाडु सरकार ने लिया नया फैसला, 14 जिलों में शुरू ये योजना

4 weeks ago

तमिलनाडु सरकार ने विरुधुनगर सहित 14 जिलों में पर्वतारोहण योजना शुरू करने की घोषणा की है. चेंबाक्कम से व.पुदुप्पट्टी तक ट्रैकिंग पथ विकसित होंगे.

Local18Last Updated :October 25, 2024, 18:12 ISTEditor pictureWritten by
  Shikhar Shukla

01

Local18

विरुधुनगर समेत कुछ जिलों में पर्वतारोहण योजना शुरू करने के लिए तमिलनाडु सरकार ने घोषणा की है. तमिलनाडु में नीलगिरी, कोयंबटूर, तिरुपुर, तिंदुक्कल, विरुधुनगर समेत 14 जिलों में 40 पर्वतारोहण पथों पर पर्वतारोहण योजना को लागू करने की सरकार ने योजना बनाई है.

02

Local18

इसमें विरुधुनगर जिले में, वन विभाग से चेंबाक्कम में शुरू होकर वत्रियायरुप्पु तालुका व.पुदुप्पट्टी तक के पर्वत मार्ग में पर्वतारोहण का आयोजन किया जाएगा.

03

Local18

इसके लिए प्रत्येक मार्ग पर ट्रैकिंग का आयोजन करने के लिए गाइड समूहों का गठन किया गया है और उन्हें प्रशिक्षण दिया गया है. वहीं, इस योजना से पर्यावरण प्रेमियों और पर्यटन यात्रियों को खुशी मिल रही है.

04

Local18

इसमें भाग लेने के लिए पंजीकरण कराना जरूरी है. पंजीकरण के लिए एक वेबसाइट बनाई जा रही है, जिसके माध्यम से आगे की जानकारी, जैसे कि पंजीकरण शुल्क, बाद में बताई जाएगी.

05

Local18

चेंबाक्कम वन क्षेत्र पहले से ही विरुधुनगर जिले में एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. ट्रैकिंग में आने वालों को चेंबाक्कम से शुरू होकर 9 किलोमीटर वन क्षेत्र में व.पुदुप्पट्टी तक ले जाकर, फिर वहां से वाहन द्वारा वापस चेंबाक्कम लाने की योजना बनाई गई है.

Read Full Article at Source