डॉ. किरोड़ीलाल मीणा फिर गरजे, वक्फ बोर्ड को लेकर उठाए सवाल, किया बड़ा खुलासा

1 month ago

रोशन शर्मा.

जयपुर. राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता कर वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का मुद्दा उठाया. मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर कहा कि इस विधेयक के संबंध में देशभर में बहस छिड़ी हुई है. यह बड़ा राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है. उन्होंने वक्फ बोर्ड के नाम पर हो रहे अवैध कब्जों, विदेशी फंडिंग और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल संगठनों का खुलासा करते हुए आरोप लगाया कि आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव फजलुर्रहीम ने राजस्थान समेत कई शहरों में वक्फ बोर्ड के नाम पर जमीनों पर कब्जे कर अवैध कॉलोनियां बसा दी हैं. इनमें सरकारी जमीनें, चारागाह, मंदिर माफी की जमीनें भी शामिल हैं.

वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक मसले के बीच राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने वक्फ बोर्ड की संपतियों को खुर्दबुर्द करने और उन्हे हथियाने की कथित साजिश का खुलासा किया. किरोड़ीलाल मीणा ने आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव फजलुर्रहीम पर आरोप लगाते हुए कहा कि जयपुर की 900 बीघा जमीन के साथ ही मुंबई और अहमदाबाद में भी कई ऐसी संपत्तियां हैं जिनका अवैध तरीके से उपयोग किया जा रहा है. इन अवैध गतिविधियों में संगठित गिरोह शामिल हैं जो देश की सुरक्षा और सुरक्षा तथा सांप्रदायिक सौहार्द को खतरे में डाल रहे हैं.

मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने आरोप लगाया कि आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव फजलुर्रहीम इस मामले को लेकर पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धा रमैया सहित कई नेताओं से भी मिल चुके हैं. उनकी बेटी सुल्ताना जयपुर महिला कांग्रेस की महासचिव और दामाद मोहम्मद शोएब राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सदस्य हैं.

कांग्रेस नेताओं पर लगाया मिलीभगत का आरोप
डॉ. मीणा ने आरोप लगाया कि इसमें कांग्रेस नेताओं की स्पष्ट मिलीभगत सामने आ रही है. उन्होंने वक्फ के नाम पर खाड़ी देशों से करोड़ों रुपये का चंदा लेने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि यह राशि कथित रूप से ट्रस्ट बनाकर एफसीआरए नियमों का उल्लंघन करते हुए ली जा रही है. अरबों रुपये की संपत्तियों का अवैध बेचान किया गया है. इन संपत्तियों का इस्तेमाल वक्फ बोर्ड की ओर से अपनी मनमर्जी से किया जा रहा है. इन संपत्तियों को ट्रस्टों के माध्यम से अन्य गतिविधियों के लिए उपयोग में लाया जा रहा है. यह कानून के खिलाफ है.

केन्द्र और राज्य सरकार से की मांग
किरोड़ीलाल मीणा ने इस मामले को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार से मांग की है कि इसके लिए ईडी समेत अन्य एजेंसियों से भी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि कुछ मुस्लिम नेता और संगठित गिरोह इसका विरोध कर रहे हैं. ये लोग क्यूआर कोड के माध्यम से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ माहौल बना रहे हैं. आम मुसलमानों को हिंसा के लिए उकसा रहे हैं. इन लोगों का उद्देश्य समाज में सांप्रदायिक तनाव फैलाना और देश की शांति को भंग करना है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में तमाम तथ्यों के साथ मैं खुद प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर कार्रवाई की मांग करूंगा.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan Politics, Waqf Board

FIRST PUBLISHED :

September 30, 2024, 16:45 IST

Read Full Article at Source