/
/
/
तुरंत भारत छोड़ दें... कनाडा के 6 राजनयिकों को भारत ने निकाला, ट्रूडो की वजह से रसातल में रिश्ते
भारत सरकार ने कनाडा के 6 राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया है. सरकार ने कहा कि किसी भी सूरत में शनिवार, 19 अक्टूबर को रात 11:59 बजे तक या उससे पहले भारत छोड़ दें. इससे कुछ देर पहले भारत ने कनाडा में तैनात अपने राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला लिया था. कनाडा की ओर से हमारे राजनयिकों पर बेबुनियाद आरोप लगाए गए थे, जिस पर सख्त रुख अपनाते हुए सरकार ने यह फैसला लिया. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की बेतुकी बातों की वजह से रिश्ते रसातल में पहुंच गए हैं.
भारत ने कनाडा के जिन राजनयिकों को देश छोड़ने के लिए कहा है उनमें एक्टिंंग हाईकमिश्नर स्टीवर्ट रॉस व्हीलर, फर्स्ट सेक्रेटरी मैरी कैथरीन जोली, लैन रॉस डेविड ट्राइट्स, एडम जेम्स चुइप्का और पाउला ओरजुएला शामिल हैं. सभी को 19 अक्तूबर की रात तक देश छोड़ने के आदेश दिए गए हैं. खबर ये भी आ रही है कि कनाडा ने भी भारत के 6 डिप्लोमैट को वापस जाने को कहा है.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
FIRST PUBLISHED :
October 14, 2024, 22:04 IST