बाड़मेर. बाड़मेर शहर के सिणधरी चौराहे पर स्थित शराब के ठेके के पास शुक्रवार रात को एक जवान प्रेमी जोड़े ने ऐसा आतंक मचाया कि तीन थानों की पुलिस को वहां पहुंचना पड़ गया. उसके बावजूद प्रेमिका के पुलिस के हाथ नहीं लगी. पुलिस उसे चारों तरफ तलाश कर रही है लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस ने प्रेमी को काबू कर दबोच लिया है. यह प्रेमी जोड़ा यहां एक युवक को मारने पीटने आया था. उन्होंने उस पर जीप चढ़ाकर मारने का प्रयास किया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
बाड़मेर डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने बताया रात को सिणधरी चौराहे के पास भियाड़ निवासी मनोज खड़ा था. उसी दौरान बोलेरो कैंपर में एक युवती के साथ सवार होकर आए बदमाश साइयों का तला निवासी देवाराम ने मनोज पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी युवक युवती ने मनोज पर गाड़ी चढ़ाकर उसे मारने का प्रयास किया. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुख्य आरोपी देवाराम को पकड़ लिया है. गंभीर घायल पीड़ित को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहां उसका इलाज चल रहा है.
प्रेमिका ने युवक को पकड़ा प्रेमी ने मारी जीप से टक्कर
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार देवाराम के साथ आई लड़की उसकी प्रेमिका बताई जा रही है. उसकी पहचान विमला के रूप में हुई है. वह बांड गांव की रहने वाली है. उसकी तलाश की जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस दौरान इस प्रेमी जोड़े जमकर उत्पात मचाया. उन्होंने मनोज को पकड़कर पहले उसे सरेआम लात घूसों से पीटा. फिर से रॉड से मारा. उसके बाद उस पर अपनी बोलेरो गाड़ी से चढ़ा दी. इस दौरान लड़की ने मनोज को पकड़े रखा और देवाराम ने जीप से उसके टक्कर दी.
दबंग प्रेमिका काबू में नहीं आई
इस दौरान वहां खड़ी दो-तीन मोटरसाइकिलें भी उसकी चपेट में आ गई. इससे वहां अफरातफरी मच गई. मारपीट में मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके पांव में फैक्चर हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. इस बीच स्थानीय लोगों ने उत्पात मचा रहे देवाराम को पकड़ लिया लेकिन दबंग प्रेमिका उनके काबू नहीं आई. बाद में पुलिस के आने पर वह भागने में सफल हो गई. लोगों ने देवराम को पुलिस के हवाले कर दिया. मारपीट की देवाराम भी घायल हो गया. उसका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Tags: Barmer news, Crime News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
October 5, 2024, 15:16 IST