Last Updated:July 20, 2025, 23:58 IST
Bardhman Fox Attack: बर्धमान के इदिलपुर में लोमड़ी के हमले से दहशत का माहौल है.लोमड़ी में एक बच्चे पर हमला किया है. इलके में लोमड़ी के हमले में कई लोग घायल है. लोग डर से घरों में कैद हैं. वन विभाग से कार्रवाई क...और पढ़ें

बर्दवान में लोमड़ी का आतंक.
हाइलाइट्स
इदिलपुर में लोमड़ी ने 7 साल के बच्चे पर किया हमला.लोगों ने खिड़की-दरवाजे बंद कर घर में ली शरण.वन विभाग से कार्रवाई की मांग, नगर पालिका भी अलर्ट.न्यूज18 बंगाली
Bengal News: पश्चिम बंगाल के बर्धमान शहर के इदिलपुर इलाके में कुछ दिनों से हर शाम एक अजीब-सी सनसनी दौड़ जाती है. लोग घरों के दरवाजे बंद करने से पहले अब आसमान नहीं, ज़मीन पर नजर डालते हैं. वजह? वो है एक चालाक शिकारी… लोमड़ी. जंगलों में रहने वाला यह जीव अब इंसानी बस्तियों में नजर आने लगा है. और ये महज दिखने तक की बात नहीं है बल्कि हमला भी कर रहा है.
शुक्रवार सुबह वार्ड नंबर 24 के इदिलपुर में जो हुआ उसने पूरे इलाके की नींद उड़ा दी. एक लोमड़ी अचानक एक घर में घुस आई. वहां 7 साल का बच्चा खेल रहा था. जैसे ही उसने लोमड़ी को देखा और शोर मचाया, वह उस पर झपट पड़ी और काट लिया. बच्चा बुरी तरह डर गया. मां की चीख-पुकार सुनकर लोमड़ी भाग गई. लेकिन यहीं बात खत्म नहीं हुई, क्योंकि उसी दिन आस-पास के कई और लोगों पर भी लोमड़ियों ने हमला किया.
वन विभाग से लगाई गुहार
स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि लोमड़ियों को पकड़कर जंगल में छोड़ा जाए. लोग कह रहे हैं कि अगर जल्दी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यह खतरा और भी बड़ा रूप ले सकता है. बच्चों के साथ-साथ बुजुर्गों और महिलाओं की सुरक्षा भी अब एक बड़ा सवाल बन गई है.
बर्धमान नगर पालिका भी हैरान
नगर पालिका अध्यक्ष परेश चंद्र सरकार ने कहा कि इदिलपुर इलाके में पहले से ही पक्की सड़कें और पर्याप्त स्ट्रीट लाइट्स हैं. लेकिन इसके बावजूद लोमड़ियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है. उनके मुताबिक, लोमड़ियां पास खेत आ रही होंगी. उन्होंने भी वन विभाग से अनुरोध किया है कि इस मामले में जल्द से जल्द एक्शन लिया जाए. डर की इस छांव में अब सवाल यही है कि क्या बर्धमान की गलियों से लोमड़ी का साया हटेगा? या फिर डर की यह दस्तक रोज शाम की हवा में घुलती रहेगी?
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें