दाना तूफान भारत से कितना दूर, कितनी है रफ्तार, कब जमीन से टकराएगा? 10 अपडेट्स

4 weeks ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

Cyclone Dana: कितना दूर दाना तूफान, कितनी है रफ्तार, कब जमीन से होगी टक्कर? 10 बड़े अपडेट्स

भुवनेश्वर. बंगाल की खाड़ी में उठा ‘दाना’ तूफान बेहद रौद्र रूप ले चुका है. यह चक्रवात बेहद तेज रफ्तार से बढ़ रहा है और ओडिशा तट के काफी पास पहुंच गया है. इसके तूफान की वजह राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के साथ ही तेज हवाएं चल रही हैं. वहीं समुद्र में भी ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं.

ओडिशा सरकार ने समुद्र से सटे जिलों में लोगों को निकालकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाने की कोशिशें भी तेज कर दी हैं. इस तूफान से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने एक समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि प्राकृतिक आपदा से एक भी व्यक्ति हताहत नहीं हो.

सीएम माझी ने बताया कि ओडिशा में अब तक कुल 7,285 शेल्टर स्थापित किए जा चुके हैं. करीब तीन लाख लोगों को शेल्टर होम में पहुंचाया गया है और यह अभियान जारी है. इसके अलावा 91 चिकित्सा दल भी तैनात किए गए हैं.

मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात के शुक्रवार तड़के ओडिशा के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच पहुंचने का अनुमान है. इस दौरान हवा की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक तक रह सकती है.

आईएमडी ने अपने ताजा बुलेटिन में बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान 'दाना' पिछले 6 घंटे के दौरान 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तरपश्चिम की तरफ बढ़ा है.

मौसम विभाग ने बताया, 'चक्रवाती तूफान 'दाना' के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर की आज रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट को पार करने का अनुमान है. इस दौरान हवा की रफ्तार 100-110 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है जो बढ़कर 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है.'

मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 4 घंटों में पारादीप में सबसे अधिक 62 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि केंद्रपाड़ा जिले के राजनगर में 24 मिलीमीटर बारिश हुई.

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, 'गंभीर चक्रवाती तूफान के बाद में थोड़ा पश्चिम और पश्चिम-दक्षिण दिशा में मुड़ने की संभावना है, जिससे 26 अक्टूबर के आसपास दक्षिणी ओडिशा में बारिश हो सकती है। हालांकि, तूफान के पहुंचने और हवा की गति के पूर्वानुमान अपरिवर्तित हैं.'

Tags: Bay of Bengal Cyclone, Cyclone updates

FIRST PUBLISHED :

October 24, 2024, 19:39 IST

Read Full Article at Source