दिल्ली में बदल सकती है ऑफिस टाइमिंग, आतिशी सरकार की बड़ी तैयारी, दिवाली पर बढ़ेगी मुसीबत
नई दिल्ली. देश की राजधानी और आसपास के इलाकों में ठंड के दस्तक देने के साथ ही एक और समस्या गहराने लगी है. एयर पॉल्यूशन से हालात बद से बदतर होने लगे हैं. दिल्ली के साथ ही नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम जैसे शहरों में AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) का स्तर लगातार गिरने लगा है. पराली जलाने की घटना पर लगाम लगाने के लिए शासन से लेकर प्रशासन तक के स्तर पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. अब दिल्ली की आतिशी मर्लेना सरकार सख्त कदम उठाने की तैयारी में है. इसके तहत सरकारी ऑफिसों की टाइमिंग भी बदली जा सकती है. इसके अलावा धूल को नियंत्रित करने के लिए भी उपाय उठाए जाएंगे. दूसरे राज्यों से दिल्ली आने वाली डीजल बसों को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके लिए अल्टरनेट रूट का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया है. डीजल बसों को दिल्ली में प्रवेश से रोकने के लिए अभियान चलाने का फैसला लिया जा गया है.
Tags: Delhi AQI, Delhi news, Delhi pollution
FIRST PUBLISHED :
October 24, 2024, 21:38 IST