Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में जल्द ही मौसम बदलने वाला है. दिल्ली के लोगों को भीषण गर्मी और उमस राहत मिलने वाली है. भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईएमडी) ने बुधवार 24 सितंबर को पूर्वानुमान लगाया है कि दिल्ली एनसीआर सहित आसपास के राज्यों जैसे कि पंजाब हरियाणा में भी हल्की बूंदाबांदी होगी. साथ ही अगले 24 घंटे में तेज आंधी के साथ बारिश होगी. मानसून की लौटना शुरू हो चुका है. इसके वजह से रास्ते में पड़ने वाले हर क्षेत्र में बारिश की संभावना जताई जा रही है.
मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार से राजस्थान के पश्चिमी भाग और गुजरात के कच्छ और भुज से मंगलवार को ही दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी शुरू हो गई. आईएमडी ने बताया कि मानसून अभी गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और आसपास के क्षेत्र से वापसी कर रहा है. आईएमडी की माने तो पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में फिर से लो प्रेशर बन रहा है. इसके वजह से पूर्वी तट पर बुधवार को भारी बारिश की संभावना है. वहीं, मंगलवार को आंतरिक कर्नाटक में 190 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र में भी जमकर बारिश हुई. भारी बारिश की वजह से मुंबई की सड़कों पर पानी भर आई.
यहां रेड अलर्ट है
आईएमडी के मुताबिक मानसून के वापसी की लाइन पंजाब के फिरोजपुर, हरियाणा के सिरसा, राजस्थान के चुरू, अजमेर, माउंट आबू और डीसा से होते हुए गुजरात से बन रही है. मौसम विभाग ने बताया कि इसके वजह से 24-26 सितंबर के बीच कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात और तटीय कर्नाटक के इलाकों में भारी वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग ने कोंकण गोवा और मध्य महाराष्ट्र में बुधवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.
देखें आज के बारिश का पैटर्न. (IMD)
ऑरेंज और येलो अलर्ट
आईएमडी ने बताया कि बुधवार को मध्य भारत में भी भारी बारिश की संभावना है. इसको देखते हुए उत्तर पश्चिम गुजरात, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, पश्चिम महाराष्ट्र के साथ-साथ असम में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग ने पश्चिमी गुजरात, उत्तरी कर्नाटक, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम और सिक्किम में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
Tags: Delhi Rain, IMD alert, Monsoon news, Weather news
FIRST PUBLISHED :
September 25, 2024, 05:52 IST