November 19, 2024, 23:28 (IST)
Delhi AQI LIVE: दिल्ली के कई इलाकों में AQI बेहद गंभीर
अलीपुर, आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, द्वारका सेक्टर 8, इहबास, दिलशाद गार्डन, जहांगीरपुरी, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, मंदिर मार्ग, मुंडका, नजफगढ़, नरेला, नेहरू नगर, पटपड़गंज, पंजाबी बाग, रोहिणी, सिरी फोर्ट और वजीरपुर जैसे क्षेत्रों में निगरानी स्टेशनों ने एक्यूआई के स्तर को ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में बताया.
November 19, 2024, 23:27 (IST)
Delhi AQI Today LIVE: एक्यूआई में उस वक्त तक सुधार होने की संभावना नहीं जब तक कि...
स्काईमेट वेदर में मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि जब तक हवा की गति नहीं बढ़ती, एक्यूआई में सुधार होने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि हवा और बारिश शायद अगले दो से तीन दिनों में प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद कर सकती है.
November 19, 2024, 22:49 (IST)
Delhi AQI LIVE: दिल्ली में ऑड-ईवन लागू करने को लेकर क्या कहा गोपाल राय ने?
दिल्ली में ऑड-ईवन लागू करने और वर्क फ्रॉम होम जैसे कदम उठाए जाने के सवाल पर गोपाल राय ने कहा कि हम सभी पहलुओं पर नज़र बनाए हुए हैं और विशेषज्ञों की राय ले रहे हैं. जो भी जरूरी कदम होगा, हम उठाएंगे. हम स्थिति का पूरी तरह से आकलन कर रहे हैं और हर जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार हैं.
November 19, 2024, 21:07 (IST)
Delhi AQI LIVE: 'प्रदूषण के मुद्दे पर केंद्र को तीन बार लिखा पत्र, अब भी कोई जवाब नहीं'
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इस इमरजेंसी जैसी स्थिति के समाधान के लिए हमने अगस्त से केंद्र सरकार से लगातार संपर्क किया. हमने सबसे पहले 30 अगस्त को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखा, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. फिर 10 अक्टूबर को और फिर 23 अक्टूबर को पत्र भेजा, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.
November 19, 2024, 20:22 (IST)
Delhi AQI LIVE: सांस की बीमारी से पीड़ितों के लिए विशेष टीम बनाएं, दिल्ली सरकार का अस्पतालों को आदेश
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सरकार ने मंगलवार को अपने सभी अस्पतालों को निर्देश दिया कि वे गंभीर वायु प्रदूषण के कारण सांस से जुड़े रोगों से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए एक्सपर्ट्स की टीम बनाएं. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों से यह भी कहा कि वे श्वसन रोगों के मामलों की दैनिक निगरानी और रिपोर्टिंग करें, जिसमें ओपीडी और आईपीडी दोनों शामिल हों, और मामलों की संख्या में किसी भी असामान्य इजाफे को तुरंत सूचित करें.
November 19, 2024, 20:18 (IST)
Delhi AQI Today LIVE: मंत्री गोपाल राय ने केंद्र से इमरजेंसी मीटिंग बुलाने को कहा
दिल्ली में प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बीच, मंगलवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस मुद्दे से निपटने के लिए केंद्र से आपात बैठक बुलाने का आग्रह किया और कहा कि इस मामले में हस्तक्षेप करना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नैतिक जिम्मेदारी है. राय ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र ने राष्ट्रीय राजधानी में कृत्रिम बारिश कराने की अनुमति देने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा बार-बार किये गए अनुरोधों पर कोई कार्रवाई नहीं की है और वह केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को इस संबंध में फिर से पत्र लिखेंगे.
November 19, 2024, 20:13 (IST)
Delhi AQI Today LIVE: बदतर हवा के बीच डीटीसी के कर्मचारियों की हड़ताल ने बढ़ाई परेशानी
राष्ट्रीय राजधानी में बदतर एयर क्वॉलिटी के बीच दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले ड्राइवरों और कंडक्टरों की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही, जिसकी वजह से लोगों को अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्वॉलिटी रविवार से ही ‘अत्यंत गंभीर” श्रेणी में बनी हुई है, तथा एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) लगातार 450 से ऊपर दर्ज किया जा रहा है.
November 19, 2024, 19:31 (IST)
Delhi AQI Today LIVE: गुरुग्राम और फरीदाबाद में अब वर्क फॉर्म होम हुआ लागू
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में वर्क फॉर्म होम (WFH) लागू कर दिया गया है. गुरुग्राम और फ़रीदाबाद के डीसी ने मंगलवार को यह आदेश जारी किए. डीसी अजय कुमार ने बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर आदेश जारी करते हुए कहा कि अब गुरुग्राम में सभी निजी संस्थान और कार्पोरेट कार्यालय बंद रहेंगे. डीसी के अगले आदेशों तक वर्क फ्रॉम होम जारी रहेगा.
इसी तरह से, फ़रीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह ने बढ़ते वायु पॉल्यूशन को लेकर आदेश जारी किए. अब फ़रीदाबाद में सभी निजी संस्थान और कार्पोरेट कार्यालय 50% के साथ काम करेंगे. डीसी के अगले आदेशों तक यहां भी वर्क फ्रॉम होम जारी रहेगा.
November 19, 2024, 19:11 (IST)
Delhi AQI Today LIVE: UP के NCR शहरों में GRAP-4 पूरी तरह से लागू
अधिकारियों ने बताया, “जीआरएपी-चार के तहत सभी निर्माण और ध्वस्तीकरण की गतिविधियों पर रोक लगाई गई है. डीजल वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं, जिनमें बीएस-तीन और बीएस-चार वाहन शामिल हैं, साथ ही डीजल से चलित 10 साल और पेट्रोल से चलित 15 साल से अधिक पुराने वाहनों पर भी प्रतिबंध है.” परिवहन विभाग ने प्रदूषण मानकों का उल्लंघन करने वाले ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. अधिकारियों के अनुसार, जनरेटर पर निर्भरता कम करने के लिए जिलाधिकारी सिंह ने पूरे जिले में निर्बाध बिजली आपूर्ति का निर्देश दिया है.
उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने सभी सड़क निर्माण गतिविधियों को रोक दिया है और कृषि तथा राजस्व विभाग दोनों ने पराली जलाने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बागपत में उल्लंघनकर्ताओं पर कुल 12,500 रुपये का जुर्माना लगाया है।
November 19, 2024, 17:41 (IST)
Delhi AQI LIVE: उत्तर प्रदेश के एनसीआर जिलों के सभी स्कूलों में कक्षाएं ऑनलाइन होंगी
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी आठ जिलों में वायु प्रदूषण के मद्देनजर सभी स्कूलों को कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित करने का आदेश दिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. जिन जिलों में भौतिक कक्षाएं स्थगित की गई हैं, उनमें मेरठ मंडल के सभी छह जिले मेरठ गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ के अलावा मुजफ्फरनगर और शामली भी शामिल हैं. एनसीआर में दिल्ली, हरियाणा के 14, राजस्थान के दो और उत्तर प्रदेश के आठ जिले शामिल हैं. उप्र में यह 14,826 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.
November 19, 2024, 15:55 (IST)
Delhi AQI Today LIVE: केंद्र से कृत्रिम बारिश को मंजूरी देने का आग्रह किया, पर कोई जवाब नहीं मिला: गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को चार बार पत्र लिखकर कृत्रिम बारिश कराने के लिए ‘क्लाउड सीडिंग’ के वास्ते तत्काल मंजूरी मांगी है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण से निपटने में मदद मिल सकती है. दिल्ली में बदतर होती वायु गुणवत्ता के बीच, राय ने मंगलवार को केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने का आह्वान किया. दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 450 से ऊपर है जो “गंभीर प्लस” श्रेणी में आता है.
November 19, 2024, 15:49 (IST)
Delhi AQI LIVE: प्रदूषण को लेकर वीरेंद्र सचदेवा का दिल्ली सरकार के खिलाफ हल्ला बोल
दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद हर्ष मल्होत्रा के नेतृत्व में आनंद विहार इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में ‘सांसों का आपातकाल’, ‘दिल्ली बनी गैस चैंबर’ जैसे तख्तियां लेकर ‘शर्म करो केजरीवाल’ जैसे नारे भी लगाए.
November 19, 2024, 12:40 (IST)
Delhi AQI LIVE: दिल्ली में ऑड-ईवन लगेगा या नहीं?
क्या दिल्ली में ऑड-इवन लगाया जा सकता है? इस पर गोपाल राय ने कहा कि उस पर भी हम काम कर रहे हैं. एक्सपर्ट के ओपिनियन ले रहे हैं. उस पर लोगों का कहना है कि ग्रैप 4 के तहत पहले ही वाहनों पर बहुत रिस्ट्रिक्शन लगाया जा चुका है. उसका कितना असर पड़ेगा, उसका एनालाइज किया जाएगा. दिल्ली सरकार सभी कदम उठाएगी जो भी जरूरी होगा. मैं फिर कहना चाहता हूं कि भाजपा सरकारों की लापरवाही इसमें सबसे ज्यादा जिम्मेदार है.
November 19, 2024, 11:57 (IST)
Delhi AQI Today LIVE: प्रदूषण पर गोपाल राय ने केंद्र से कहा- प्लीज मीटिंग बुलाइए
गोपाल राय ने कहा कि हमें इस बात का दुख है कि पिछले साल जब आपात स्थिति आई थी तो हमने IIT के एक्सपर्ट के साथ मीटिंग की थी और उन्होंने कहा था कि इस इस डिपार्टमेंट की अनुमति चाहिए होगी. पिछले साल समय कम था. मैंने पहली चिट्ठी 30 अगस्त को भेजी थी, दूसरी 10 अक्टूबर को, तीसरी चिट्ठी 23 अक्टूबर को चिट्ठी लिखी और उसके बाद लंबी गुहार के बाद पर्यावरण मंत्री और कृषि मंत्री के साथ वर्चुअल मीटिंग में भी कहा कि एक मीटिंग बुला लीजिए लेकिन नहीं बुलाई गई.
इसका दो ही उपाय है या तो हवा इतनी तेज चले या आर्टिफिशियल रेन और नेचुरल बारिश हो जाए तभी इस स्मॉग की चादर को तोड़ा जा सकता है. आर्टिफियल रेन होगी कि नहीं होगी या कैसे होगी ये बाद में तय होगा लेकिन इन्होंने एक मीटिंग तक नहीं बुलाई. मैं पीएम से कहना चाहता हूं कि आप हस्तक्षेप करें. पूरा देश इस इमरजेंसी से परेशान है. अपने मंत्री से कहिए एक मीटिंग बुलाएं. अगर नहीं बुला सकते हैं तो हमें स्मॉग से समाधान चाहिए. प्रधानमंत्री जी तुरंत उन्हें निर्देश दें और इस पर कार्यवाही करें.
November 19, 2024, 11:51 (IST)
आर्टिफिशियल बारिश से तोड़ी जाएगी स्मॉग की चादर: गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पिछले तीन दिनों से उत्तर भारत में चाहे दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, UP हो… सब जगह स्मॉग की चादर फैली हुई है. इसकी वजह से प्रदूषण के टुकड़े PM 10 और PM 2.5 डिस्पर्स नहीं हो रहे हैं. बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. ऐसे में दिल्ली और NCR में GRAP 4 के नियम लागू कर दिए गए हैं. दिल्ली में हम कोशिश कर रहे हैं कि वाहनों का प्रदूषण कम करने को लेकर कैसे वाहनों पर रिस्ट्रिक्शन लगाया जाए. हमने एक्सपर्ट से बात की कि आखिर कैसे स्मॉग की चादर को तोड़ा जा सकता है. मुझे लगता है समय आ गया है कि इस स्मॉग की चादर को तोड़ने के लिए आर्टिफिशियल रेन करवाई जाए. इसके लिए मैं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को चिट्ठी लिख रहा हूं. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री तुरंत इसके लिए बैठक बुलाएं.
November 19, 2024, 09:52 (IST)
Delhi AQI Today News Live: दिल्ली में प्रदूषण के बीच भाजपा ने बांटे मास्क
दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे के पास दिल्ली BJP ने मॉस्को वितरण का कार्यक्रम किया. इसमें दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा पहुंचे थे. वह फिल्टर मास्क पहनकर पहुंचे थे. इन्होंने यहां आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुए आम आदमी पार्टी सरकार को निकम्मा कहा. साथ ही आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार पर भी जानबूझकर दिल्लीवालों को धुएं में धकेलने का आरोप लगाया.
November 19, 2024, 09:43 (IST)
Delhi AQI Today Live: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय आज क्या ऐलान करेंगे?
दिल्ली में वायु प्रदूषण से हाहाकार मच गया है. लोगों के चेहरे पर मास्क आ गए है. सांसों पर एक तरह से पहरा लग चुका है. स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. इस बीच आज यानी मंगलवार को सुबह 11 बजे दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय दिल्ली सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
November 19, 2024, 09:34 (IST)
Delhi Air Pollution Live: प्रदूषण पर बोले लोग- सांस नहीं ले पा रहे आंखें भी जल रहीं
प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. लोग आंखों में जलन और खांसी जैसी समस्याओं से भी जूझ रहे हैं. उमाशंकर नामक एक स्थानीय निवासी ने कहा कि प्रदूषण की वजह से काफी परेशानी हो रही है. इस समय सांस लेने में दिक्कत हो रही है और आंखों में जलन भी हो रही है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति बेहद खतरनाक है. बस स्टैंड पर खड़े एक यात्री ने बताया कि प्रदूषण के कारण काफी परेशानियां आ रही हैं. सांस लेने में बहुत कठिनाई हो रही है, आंखों में जलन महसूस हो रही है. सरकार को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए.
November 19, 2024, 09:33 (IST)
Delhi AQI LIVE: प्रदूषण से सबसे अधिक किसे खतरा?
देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण से स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. मंगलवार को सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 498 तक पहुंच गया. प्रदूषण के इस खतरनाक स्तर के कारण लोगों को सांस लेने में कठिनाई, आंखों में जलन और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वायु प्रदूषण को लेकर हालात बहुत ही चिंताजनक हो गए हैं. लोग अब मास्क पहनकर घर से बाहर निकल रहे हैं, ताकि वह प्रदूषण से बच सकें. विशेषज्ञों के मुताबिक, एक्यूआई का 500 के करीब होना बताता है कि हवा में विषैले कणों की मात्रा इतनी अधिक हो गई है कि यह स्वास्थ्य के लिए गंभीर रूप से हानिकारक है, विशेषकर उन लोगों के लिए जिनकी उम्र कम या ज्यादा है और जिन्हें सांस की बीमारियां हैं.
November 19, 2024, 09:29 (IST)
Delhi AQI Pollution Live: दिल्ली के प्रदूषण पर केजरीवाल सरकार पर BJP हमलावर
दिल्ली में प्रदूषण पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ‘यह आपातकाल लगाने जैसा है. आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की सरकार ने गलतियां की हैं लेकिन उसका खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है. मुझे लगता है कि अब हम सभी को जागने की जरूरत है. हम मास्क पहनने के लिए जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इसका कोई ठोस समाधान निकालने की जरूरत है जो सिर्फ बीजेपी ही दे सकती है… मैं सभी से आग्रह करता हूं कि आने वाले एक महीने तक मास्क जरूर पहनें और भविष्य में बीजेपी को मौका दें ताकि हम दिल्ली को मास्क पहनने से दूर रख सकें…’
Delhi AQI Today LIVE: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण मंगलवार को भी खतरनाक स्तर में रहने के बीच दिल्ली सरकार ने शहर में आर्टिफिशियल बारिश कराने पर जोर दिया और सामान्य जनजीवन को प्रभावित करने वाले इस संकट से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दखल देने की मांग की. दिल्ली की एयर क्वॉलिटी में तकनीकी रूप से थोड़ा सुधार हुआ है और एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) पिछले दिन के 490 से घटकर 460 हो गया है, लेकिन यह अभी भी बेहद गंभीर श्रेणी में है.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र से स्थिति से निपटने के लिए एक आपातकालीन बैठक बुलाने और राष्ट्रीय राजधानी में कृत्रिम बारिश कराने को मंजूरी देने का आग्रह किया. राजधानी शहर के 32 वायु निगरानी स्टेशन में से 23 ने एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 450 से ऊपर दर्ज किया, जो उच्चतम बेहद गंभीर श्रेणी को दिखाता है.
मंगलवार को शाम 4 बजे दर्ज किया गया 24 घंटे का औसत एक्यूआई 460 रहा, जो सोमवार को 494 था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सोमवार का दर्ज एक्यूआई 2015 में एक्यूआई निगरानी शुरू होने के बाद से दर्ज की गई दूसरी सबसे खराब एयर क्वॉलिटी है.
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’, 401-450 को ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर को ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है. मंगलवार को शाम 4 बजे सीपीसीबी के आंकड़ों में पीएम 2.5 का स्तर 307 दर्ज किया गया, जो प्रमुख प्रदूषक है. पीएम 2.5 कणों का व्यास 2.5 माइक्रोमीटर या उससे कम होता है.