दिल्ली में जमा हो रहा स्मॉग? सांसों में घुलते जहर के लिए मौसम कितना मददगार

1 week ago

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर के इलाके में आज सबेरे कोहरे और धुंध की मोटी चादर देखी गई. इसके कारण राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में एयर पल्यूशन का लेवल काफी बढ़ा हुआ देखा गया. आमतौर पर सांस की बीमारी वाले लोगों की तकलीफ इस मौसम में बढ़ गई. मशहूर मौसम विज्ञानी महेश पलावत के मुताबिक आज यानी 13 नवंबर को, पूरे दिल्ली और एनसीआर इलाके में धुंध की मोटी चादर देखी जा रही है. ऐसा कोहरा तब होता है जब सापेक्ष आर्द्रता 75 फीसदी से अधिक हो जाती है और दृश्यता कम हो जाती है.

महेश पलावत के मुताबिक ऐसे हालात में वायु प्रदूषक कोहरे के साथ मिल जाते हैं, तो धुंध बनती है, जो बेहद खतरनाक है. दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक मौजूदा वक्त में 390 से 450 के बीच है, जो क्षेत्र में लगभग सभी के लिए बहुत हानिकारक हालात को दिखाता है. पिछले दो से तीन दिनों में, हमने हवा की गति में उल्लेखनीय गिरावट देखी है. खासकर रात के समय, जिसके परिणामस्वरूप शांत स्थिति बनी हुई है. सुबह और दोपहर के दौरान, केवल हल्की, परिवर्तनशील हवाएँ चल रही हैं, जिससे हवा में कण जमा हो रहे हैं. इसके अलावा, तापमान में भी काफी गिरावट आई है.

राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने शहर के आनंद विहार इलाके में प्रायोगिक तौर पर ड्रोन से पानी का छिड़काव किया. आनंद विहार शहर के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) शहर के औसत स्तर से अधिक है. गोपाल राय ने बताया कि वर्तमान में दिल्ली में 200 से अधिक ‘एंटी-स्मॉग गन’ तैनात हैं जिनसे हवा की धूल को कम करने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है.

पैर छूना तो छोड़िए, नीतीश कुमार ने 9 मिनट के भाषण में 8 बार लिया PM मोदी का नाम और 7 बार…

मंत्री गोपाल राय ने कहा कि यदि परीक्षण सफल रहा तो दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) और अधिक ड्रोन खरीदने पर विचार कर सकती है. राय ने कहा कि ‘यदि हमें आज के परीक्षण के अच्छे परिणाम मिले तो हम अतिरिक्त ड्रोन खरीदने के लिए औपचारिक निविदाएं जारी करेंगे.’ दिल्ली की वायु गुणवत्ता प्रतिदिन खराब होती जा रही है तथा वर्तमान में 15 से अधिक निगरानी केन्द्र एक्यूआई के स्तर को ‘गंभीर’ श्रेणी में बता रहे हैं. एक्यूआई 0-50 को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

Tags: Delhi, Delhi air pollution, Delhi AQI, Delhi smog tower

FIRST PUBLISHED :

November 13, 2024, 16:28 IST

Read Full Article at Source