/
/
/
Sirohi News: दिवाली मनाने घर आ रहा था परिवार, अचानक हाईवे पर चलती कार के फेल हो गए ब्रेक, 5 की मौत
प्रतीक कुमार.
सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह चलती कार का टायर फट जाने से वह बेकाबू होकर सड़क किनारे में बने नाले में जा गिरी. हादसे में कार सवार 6 लोगों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के शिकार हुए लोग गुजरात के अहमदाबाद से राजस्थान के फलौदी जिले के खारा गांव जा रहे थे. हादसे की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव तथा घायल को सिरोही के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया.
पुलिस के अनुसार हादसा आज सुबह करीब छह बजे गुजरात-दिल्ली हाईवे पर हुआ. उस समय एक कार में सवार होकर एक ही परिवार के छह लोग गुजरात के दाहोद से फलौदी जिले के खारा गांव जा रहे थे. ये लोग दोहाद में रहते थे और दीवाली मनाने गांव आ रहे थे. सिरोही कोतवाली इलाके में चलती हुई कार के ब्रेक फेल हो गए. इससे कार बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई.
मृतकों दो महिला और दो पुरुष समेत एक मासूम बच्चा शामिल है
इससे चालक घबरा गया. डिवाइडर से टकराने के कारण कार का एक टायर फट गया और फिर वह पास में स्थित नाले में जा गिरी. हादसे में छह में से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के शिकार हुए सभी लोग सैन समाज के थे. इनमें दो महिला और दो पुरुष समेत एक मासूम बच्चा शामिल है. मृतकों की शिनाख्त प्रताप, रामूराम, उषा, पूजा और 11 माह का आशू के रूप में हुई है.
शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है
हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. वह घायल और मृतकों को सिरोही के ट्रोमा सेंटर लेकर आई. बाद में स्थानीय सांसद लुंबाराम, पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है. शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
Tags: Big accident, Rajasthan news, Sirohi news
FIRST PUBLISHED :
October 24, 2024, 10:29 IST