अमरेली: दिवाली पर्व की शुरुआत हो चुकी है. सभी वर्गों के लोग उत्साह के साथ दिवाली का जश्न मनाते हैं. कई लोग साधारण परिवारों को दिवाली हर्षोल्लास के साथ मनाने में सहायता करते हैं. दिवाली के अवसर पर वे उपहार और राशन किट वितरित करते हैं ताकि साधारण परिवार भी खुशी के साथ त्योहार मना सकें. अमरेली जिले के सावरकुंडला के मूल निवासी और मुंबई में रहने वाले खैताणी परिवार ने दिवाली पर 1800 से अधिक लोगों को राशन किट का वितरण किया.
खैताणी परिवार की मानवसेवा पहल
सावरकुंडला के अष्टकांतभाई सूचक ने बताया, “खैताणी परिवार द्वारा मानवसेवा का कार्य किया जा रहा है, जिसमें हम भागीदारी करते हैं. दिवाली के पावन पर्व पर सावरकुंडला नगर में भगवान महावीर स्वामी के अनुयायी मातृश्री विमलाबेन चंपकलाल खैताणी परिवार ने जरूरतमंदों के लिए एक अनोखी पहल की है. खैताणी परिवार ने जरूरतमंदों को जीवन आवश्यक राशन और मिठाई की किट प्रदान की है.”
सात सालों से कर रहे सेवा
सतीशभाई पांडे ने बताया कि “सावरकुंडला शहर में खैताणी परिवार वर्षों से मानवसेवा का कार्य कर रहा है. खैताणी परिवार पिछले सात सालों से सेवा कार्यों में संलग्न है. समाजसेवा में, खैताणी परिवार ब्लड डोनेशन कैंप, मुफ्त छाछ केंद्र, गर्म कपड़ों का वितरण, राशन किट, शिक्षा और चिकित्सा स्वास्थ्य जैसी सेवाएँ बिना किसी शुल्क के जरूरतमंदों को प्रदान कर रहा है.”
जालाराम मंदिर में छाछ केंद्र और राशन किट वितरण
सावरकुंडला शहर में स्थित जालाराम मंदिर में छाछ केंद्र का संचालन किया जा रहा है. दिवाली के पावन अवसर पर 1800 लोगों को राशन किट दी गई है और हर वर्ष 2600 लोगों को यह किट प्रदान की जाती है. पिछले सात सालों से खैताणी परिवार सावरकुंडला शहर में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को राशन किट प्रदान कर दिवाली का पर्व मनाता आ रहा है.
Tags: Diwali, Gujarat, Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
October 30, 2024, 11:25 IST