दुनिया के 15 सबसे कठिन डिग्री कोर्स, पास करते ही लाखों में मिलेगी सैलरी

1 month ago

नई दिल्ली (Hardest Degree Courses). एजुकेशन सेक्टर में लगातार बदलाव हो रहा है. हर साल नए कोर्स इंट्रोड्यूस किए जा रहे हैं. इनमें से कुछ आसान होते हैं तो कुछ कठिन. कुछ में एडमिशन के लिए दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाएं पास करनी होती हैं, जबकि कुछ में 12वीं या ग्रेजुएशन के रिजल्ट के आधार पर ही दाखिला मिल जाता है. Oxford Royale ने दुनिया के सबसे कठिन कोर्स की लिस्ट तैयार की है. इसमें 15 कोर्सेस को जगह दी गई है (Hardest Courses).

अगर आपको अपनी पढ़ाई कठिन लगती है तो दुनिया के सबसे कठिन कोर्सेस की पढ़ाई कर पाना तो आपके बस में ही नहीं होगा. दुनिया के सबसे कठिन कोर्स का सिलेबस, परीक्षा, एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम.. सब बाकी कोर्सेस से काफी अलग होता है (Most Difficult Courses). दुनिया के सबसे कठिन कोर्स की पढ़ाई करके आपको टॉप लेवल की नौकरी मिल सकती है. हर महीने लाखों की सैलरी वाली नौकरी करके आप अपना फ्यूचर हमेशा के लिए सिक्योर कर सकते हैं.

Most Difficult Degree Courses: दुनिया के सबसे कठिन कोर्स
दुनिया के सबसे कठिन कोर्स में एडमिशन हासिल करना और उनकी पढ़ाई पूरी करना काफी चैलेंजिंग हो सकता है. जानिए दुनिया के सबसे कठिन कोर्स कौन से हैं-

1. एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (Aerospace Engineering): इसमें विमानों और अंतरिक्ष यानों के डिजाइन और विकास का अध्ययन किया जाता है.

2. न्यूरोसर्जरी (Neurosurgery): इसके सिलेबस में दिमाग और नर्वस सिस्टम की सर्जरी जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं.

3. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (Computer Science Engineering): इसमें कंप्यूटर सिस्टम और सॉफ्टवेयर की डिजाइनिंग और डेवलपमेंट पर फोकस किया जाता है.

4. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering): इसमें इलेक्ट्रिकल सिस्टम और डिवाइसेस की डिजाइनिंग और डेवलपमेंट के बारे में पढ़ाया जाता है.

5. मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering): यह कोर्स करके मशीनों और मैकेनिकल सिस्टम की डिजाइनिंग के बारे में पढ़ सकते हैं.

यह भी पढे़ं- बीए और बीए ऑनर्स में से क्या करें? जानिए दोनों के बीच 10 बड़े अंतर

6. सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering): इसे इंजीनियरिंग की सबसे पुरानी ब्रांच बताया जाता है. इसमें बिल्डिंग और स्ट्रक्चर्स के डिजाइन और निर्माण की स्टडी की जाती है.

7. बायोमेडिकल इंजीनियरिंग (Biomedical Engineering): इसमें चिकित्सा उपकरणों और तकनीकों की डिजाइनिंग के बारे में पढ़ाया जाता है.

8. केमिकल इंजीनियरिंग (Chemical Engineering): बीटेक की इस ब्रांच में रसायनों और प्रक्रियाओं के बारे में पढ़ सकते हैं.

9. न्यूक्लियर इंजीनियरिंग (Nuclear Engineering): इंजीनियरिंग की इस ब्रांच में न्यूक्लियर एनर्जी और उसके विभिन्न प्रोसेस के बारे में पढ़ाया जाता है.

10. मैथमेटिक्स और स्टैटिस्टिक्स (Mathematics and Statistics): इसके सिलेबस में मैथ और स्टैटिस्टिक्स की थ्योरी और प्रैक्टिकल्स पर फोकस किया जाता है.

यह भी पढ़ें- MBA की जगह पर क्या करें? ऑप्शन की है भरमार, किसी में भी लें एडमिशन

11. फिजिक्स और एस्ट्रोफिजिक्स (Physics and Astrophysics): इसमें भौतिकी और खगोल भौतिकी की थ्योरी और प्रैक्टिकल के बारे में पढ़ सकते हैं.

12. कंप्यूटर सिक्योरिटी (Computer Security): इसमें कंप्यूटर सिस्टम और नेटवर्क की सुरक्षा का अध्ययन किया जाता है.

13. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (Artificial Intelligence and Machine Learning): यह एआई और मशीन लर्निंग का विस्तृत कोर्स है.

14. बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology): इसमें लाइफ साइंस और टेक्नोलॉजी की थ्योरी और प्रैक्टिकल नॉलेज दी जाती है.

15. एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग (Environmental Engineering): इसमें पर्यावरण संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए इंजीनियरिंग टेक्नीक्स का अध्ययन किया जाता है.

यह भी पढ़ें- दुनिया के अजब-गजब कोर्स, कोई भूतों की पढ़ाई कर रहा तो कोई शादी से पहले…

Tags: Career Guidance, Career Tips, Education, Job and career

FIRST PUBLISHED :

October 14, 2024, 07:28 IST

Read Full Article at Source