जोधपुर. जोधपुर के बहुचर्चित अनिता चौधरी मर्डर केस की गुत्थी अभी ज्यों की त्यों बनी हुई है. इस मर्डर केस की कहानी अजय देवगन की बहुचर्चित ‘दृश्यम’ फिल्म की तरह ही है. दृश्यम में जिस तरह अजय देवगन ने मारे गए युवक के शव को अपने घर के गार्डन में दफन कर पुलिस को गुमराह किया था. ठीक उसी तरह से अनिता चौधरी मर्डर केस का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन जोधपुर पुलिस को चक्करघनी किए हुए है. इसके चलते पुलिस केस की कड़ी से कड़ी नहीं जोड़ पा रही है.
दिल्ली की श्रद्धा वालकर हत्याकांड की तरह जोधपुर में क्रूरतापूर्वक कत्ल का शिकार हुई अनिता चौधरी के शव का 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. पुलिस ने अनिता के कातिल गुलामुद्दीन को गिरफ्तार करने के बाद उसे सात दिन के रिमांड पर ले रखा है. उससे पूछताछ की जा रही है. लेकिन वह पुलिस के काबू नहीं आ रहा है. वह पुलिस को नई-नई कहानियां बताकर उसे गुमराह रहा है. इससे इस केस को लेकर अब पुलिस भी झल्लाने लगी है.
केस को लेकर नई-नई थ्योरी सामने आ रही है
एक तरफ गुलामुद्दीन उसकी पार नहीं पड़ने दे रहा है वहीं दूसरी तरफ अनिता के परिजन अभी तक धरने पर बैठे हैं. कातिल की ओर से छह टुकड़ों में काटे गए अनिता के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. केस को लेकर नई-नई थ्योरी सामने आ रही है. धरना स्थल पर नित नई पंचायतियां चल रही है. इस बीच पुलिस मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को लेकर गई घटनास्थल पर भी गई. लेकिन अभी तक हत्या की कड़ी से कड़ी नहीं जोड़ी जा सकी है.
पुलिस सबूत जुटाने और गुलामुद्दीन भटकाने में लगा है
सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुलामुद्दीन की निशानदेही पर घटनास्थल से हत्या में काम लिया गया हथियार बरामद कर लिया है. पुलिस ने जांच के दौरान कुछ सीडीज और पेन ड्राइव भी बरामद कर जब्त किए हैं. पुलिस एक-एक सबूत जुटाने में लगी और गुलामुद्दीन उसे भटकाने में लगा है. वह बार-बार बयान बदल रहा है. पुलिस को हर बार हत्या को लेकर नई कहानी सुना रहा है. इसके कारण अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि अनिता की हत्या प्रॉपर्टी हथियाने के लिए की गई थी या फिर यह ब्लैकमेलिंग का कोई बड़ा केस है. फिलहाल पुलिस सभी एंगल से केस के तार जोड़ने में जुटी है.
इस हत्याकांड को दिवाली से पहले अंजाम दिया गया था
उल्लेखनीय है कि गुलामुद्दीन ने दिवाली से पहले इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. बाद में मांस काटने वाले बड़े चाकू से उसके शव के छह टुकड़े किए. फिर उन टुकड़ों को कट्टे में भरकर अपने घर के आगे दस फीट गहरा गड्डा खोदकर उसमें गाड़ दिया था. वारदात के बाद गुलामुद्दीन पहले गुजरात और फिर मुंबई फरार हो गया था. अनिता गुलामुद्दीन को अपना भाई मानती थी. यह केस जोधपुर समेत पूरे राजस्थान में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Tags: Big crime, Big news, Crime News, Murder case
FIRST PUBLISHED :
November 13, 2024, 11:04 IST