जोधपुर. जोधपुर से सटे फलौदी जिले के देचू पुलिस थाने में युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो जाने के मामले में सूबे की भजनलाल सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. इस मामले में देचू थानाप्रभारी समेत थाने के सभी 24 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. उसके बाद इस मामले को लेकर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने देर रात अपना धरना समाप्त कर दिया. युवक के शव का आज मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार सिंह ने माना की इस मामले में पुलिस से चूक हुई है.
देचू थाने में दर्ज रेप केस के मामले में पूछताछ के लिए लाए गए युवक फूल सिंह की गुरुवार रात को संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. फूल सिंह जेठानिया गांव का रहने वाला था. युवक की मौत थाने के कम्प्यूटर रूम में हुई थी. पुलिस का तर्क है कि उसने रुमाल से फांसी लगाकर खुद की जान दे दी थी. लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से फूल सिंह की मौत हुई है. पुलिस सुसाइड की झूठी कहानी बना रही है.
भारी भीड़ ने घेर लिया था देचू पुलिस थाना
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को भारी भीड़ ने देचू पुलिस थाने को घेर लिया था. उन्होंने थाना स्टाफ को सस्पेंड करने, मृतक के एक परिजन को सरकारी नौकरी देने और मुआवजे की मांग की थी. फूल सिंह के आक्रोशित परिजन और अन्य लोग दिनभर थाने के बाहर डटे रहे. इस दौरान जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार सिंह और फलौदी पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना समेत आलाधिकारी वहां डेरा डाले रहे. आखिरकार देर रात पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और मृतक के परिजनों के बीच हुई बातचीत से गतिरोध टूटा.
24 पुलिसकर्मियों लाइन हाजिर करने के आदेश जारी
फलौदी पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने देचू थानाप्रभारी दाऊद खान समेत थाने के सभी 24 पुलिसकर्मियों लाइन हाजिर करने के आदेश जारी कर दिए. उसके बाद धरना प्रदर्शन कर रहे लोग वहां से उठे. मामले की न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस हिरासत में हुई इस मौत के मामले में पुलिस कार्रवाई पर कई सवालिया निशान लग रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों को इन सवालों के जवाब नहीं मिले
– पुलिस ने युवक को गिरफ्तार क्यों नहीं किया?
– युवक को हवालात की जगह कम्प्यूटर रूम में क्यों रखा गया ?
– फांसी लगाने के लिए युवक के पास रूमाल कहां से आया ?
– परिजनों का आरोप फांसी लगाने के बाद घुटने कैसे फर्श पर टिके हुए थे ?
Tags: Jodhpur News, Rajasthan news, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED :
October 5, 2024, 09:49 IST