देश में सबसे खूबसूरत महिलाएं किस राज्य की हैं? इन्हें देखते ही रह जाते हैं लोग

1 month ago
कई अध्ययन कहते हैं कि देश में सबसे खूबसूरत महिलाएं जम्मू-कश्मीर में हैं. (प्रतीकात्मक- AI इमेज)कई अध्ययन कहते हैं कि देश में सबसे खूबसूरत महिलाएं जम्मू-कश्मीर में हैं. (प्रतीकात्मक- AI इमेज)

Beautiful Women in India: भारत के कुछ राज्यों के लिए कहा जाता है कि वहां की महिलाएं सबसे खूबसूरत दिखती हैं. आइए जानते ह ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : October 6, 2024, 08:28 IST

सुंदरता की कई परिभाषा होती है. कई लोगों के लिए शारीरिक खूबसूरती मायने रखती है, तो कई के लिए बुद्धमान व्यक्ति ही सुंदर होता है. और ब्यूटी विद ब्रेन यानी सुंदरता पर बुद्धमानी का तड़का लग जाए तो कहना ही क्या… वैसे तो सुंदरता को किसी रंग या काया के बंधन में समेटा नहीं जा सकता, लेकिन भारतीय समाज की आम मान्यताओं में गोरा रंग, पतली शारीरिक संरचना, लंबे बाल, बड़ी आंखें, गुलाब की पंखुड़ियों जैसे होंठ और लाल गाल वाली महिलाएं सबसे खूबसूरत मानी जाती हैं. भारत के किस राज्य की महिलाएं सबसे ज्यादा खूबसूरत होती हैं.. ये संशय कई लोगों को होता है. तो आइए जानते हैं कि देश में सबसे ज्यादा गोरे लोग किस राज्य में हैं.

हमारे देश के अलग-अलग राज्यों में खूबसूरत महिलाओं की अलग-अलग परिभाषाएं हैं. हाल ही में हुए एक अध्ययन में महिलाओं की त्वचा, आंखों का रंग और शरीर के आकार सहित कई कारकों की जांच की गई है. लेकिन कई अध्ययन कहते हैं कि देश में सबसे खूबसूरत महिलाएं जम्मू-कश्मीर में हैं. ऐसा कहा जाता है कि खासतौर पर हुंजा समुदाय की महिलाएं उम्रदराज होने के बावजूद खूबसूरत होती हैं.

हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों की महिलाएं भी बेहद खूबसूरत मानी जाती हैं. मणिपुर और मिजोरम में रहने वाली महिलाएं भी गोरे लोगों की सूची में हैं. अपने आकर्षक लुक के कारण वह देश की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में टॉप पर हैं.

विशेषज्ञों का कहना है कि यहां की महिलाओं की खूबसूरती की वजह कश्मीर का माहौल और पहाड़ी इलाकों की जिंदगी है. कश्मीर को खूबसूरत महिलाओं का राज्य कहा जाता है. यहां की महिलाएं बचपन से ही खूबसूरती के मामले में काफी ख्याल रखती हैं… खासकर त्वचा की खूबसूरती और हेयरस्टाइल पर ध्यान देने के कारण यहां की महिलाएं बेहद हॉट और बोल्ड दिखती हैं.

(डिस्क्लेमर: यह लेख इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी पर आधारित है… न्यूज 18 हिन्दी इन तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: India news

FIRST PUBLISHED :

October 6, 2024, 08:28 IST

Read Full Article at Source