दौड़ती हुई आई महिला प्रधान, उपाध्यक्ष मस्त राम को जड़ा थप्पड़ और हो गई फरार

1 month ago
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में थप्पड़कांड सामने आया है.हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में थप्पड़कांड सामने आया है.

बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में थप्पड़कांड हुआ है. यहां पर एक महिला प्रधान ने बीडीसी उपाध्यक्ष को थप्पड़ जड़ दिया. अब पूरे मामले की शिकायत डीसी से की गई है. उधर, थप्पड़कांड अब इलाके में सुर्खियां भी बटोर रहा है. उधर, पुलिस को भी शिकायत दी गई है और मौके पर टीम पहुंची थी.

दरअसल, बिलासपुर के सदर विकास खंड दफ्तर के हॉल में त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया था. बुधवार दोपहर को करीब एक बजे नम्होल पंचायत प्रधान जीवन लता ने सदर पंचायत समिति के उपाध्यक्ष मस्तराम ठाकुर को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया और मौके से फरार हो गई. इसके बाद बैठक में माहौल गरमा गया. हालांकि, मौके पर मौजूद पंचायत समिति सदस्यों ने नम्होल पंचायत प्रधान को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह मौके से भाग गई.

उधर, थप्पड़ कांड के बाद तुरंत प्रभाव से सदर पंचायत समिति की अध्यक्ष सीता धीमान और उपाध्यक्ष मस्त राम ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पुलिस टीम भी पहुंची. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर सदर पंचायत समिति उपाध्यक्ष सहित मौजूदा सदस्यों के ब्यान के आधार पर नमहोल प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.बता दें कि इस बैठक में करीब 25 पंचायत समिति सदस्य व विभागों के अधिकारियों भी मौजूद थे.

बिलासपुर सदर पंचायत समिति अध्यक्ष सीता धीमान ने कहा कि त्रैमासिक बैठक के दौरान हाउस चल रहा था और इस दौरान एक महिला  प्रधान बैठक में आई और पंचायत समिति उपाध्यक्ष मस्त राम को थप्पड़ जड़ दिया. बाद में वह मौके से फरार हो गई. उन्होंने कहा कि महिला प्रधान को बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया था और बावजूद वह मौके पर पहुंची थी. उन्होंने महिला प्रधान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

बिलासपुर सदर पंचायत समिति उपाध्यक्ष मस्त राम ठाकुर ने कहा कि नम्होल प्रधान जीवन लता से उनका कोई लेनदेन या झगड़ा नहीं था. बावजूद इसके,  हाउस में आकर उन्हें थप्पड़ मारा है. उन्होंने जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार से उचित कार्रवाई और साथ ही आरोपी महिला प्रधान को गिरफ्तार और पद से हटाने की मागं की. उन्होंने कहा कि अगर राजनीतिक दबाव और अन्य किसी कारण से महिला प्रधान के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगे. डीसी आबिद हुसैन ने कहा कि मामले की शिकायत मिली है और उचित कार्रवाई की जाएगी. उधर, थप्पड़ कांड के बाद क्षेत्र का माहौल गर्माया गया है. जनप्रतिनिधियों ने डीसी बिलासपुर आबिद सादिक हुसैन को ज्ञापन भी सौंपा है.

Tags: Bilaspur news, Himachal Police, Himachal pradesh, Himachal Pradesh News Today, Shimla News Today

FIRST PUBLISHED :

October 24, 2024, 08:10 IST

Read Full Article at Source