नई दिल्ली: जैसे-जैसे नवंबर बीत रहे हैं, ठंड वैसे ही बढ़ रही है. यूपी-बिहार से लेकर राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर तक ठिठुरन बढ़ने लगी है. इसके साथ ही घना कोहरा भी अब डेरा डाल चुका है. उत्तर भारत में चल रही ठंडी हवाओं ने अब सिहरन बढ़ा दी है. दिल्ली-एनसीआर में ठंड उतनी नहीं है, मगर प्रदूषण ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर की हवा पूरी तरह से जहरीली हो चुकी है और एक्यूआई 500 पार कर चुका है. इस बीच आईएमडी ने आज यानी बुधवार के लिए तापमान में गिरावट की भविष्यवाणी की है.
जानिए देश के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी-बिहार से लेकर उत्तर भारत में धुंध और कोहरे के बीच ठंड दबे पांव आ धमकी है. सुबह और शाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लोगों को अब मोटे कंबल निकालने पड़ गए हैं. बगैर स्वेटर के अब दिन-रात नहीं कट रहे हैं. दिल्ली में आज यानी बुधवार (20 नवंबर) को घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. साथ ही दिल्ली-एनसीआर के तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. आईएमडी के अनुसार, आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
दिल्ली में आज कैसा मौसम?
वहीं, मौसम संबंधी जानकारी देने वाली स्काईमेट वेदर के मुताबिक, आज यानी 20 नवंबर को दिल्ली और एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक में कोई खास सुधार की उम्मीद नहीं है. इसके बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में बने रहने की आशंका है. दिल्ली में आज भी प्रदूषण से लोगों का जीना मुहाल होगा. सुबह से ही प्रदूषण डेंजरस लेवल पर है.
कहां होगी बारिश-कहां कोहरा?
मौसम विभाग के मुताहिक, आज यानी 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश में घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है. तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभावना है. कर्नाटक के दक्षिणी तट पर छिटपुट हल्की बारिश संभव है. यूपी के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्यिसस दर्ज किया गया.
Tags: Delhi AQI, Delhi pollution, Delhi Weather Update, Delhi winter, IMD alert, Weather updates
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 07:14 IST