नवंबर में होगी कैट परीक्षा, 1 महीने में तैयारी कैसे करें? जानिए टॉपर के टिप्स

1 month ago

नई दिल्ली (CAT 2024 Exam Date). क्या 1 महीने में कैट परीक्षा की तैयारी की जा सकती है? अगर आप कैट परीक्षा की तैयारी शुरू कर चुके हैं तो एक महीने में रिवीजन की बहुत अच्छी स्ट्रैटेजी प्लान कर सकते हैं. उसके दम पर कैट परीक्षा टॉपर लिस्ट में जगह बनाना आसान हो जाएगा. इस साल कैट यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट 24 नवंबर को होगी. आईआईएम कोलकाता को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. कैट परीक्षा नवंबर के आखिरी रविवार को ही आयोजित की जाती है.

कैट परीक्षा की तैयारी के लिए 1 महीना ही बचा है (How to Prepare for CAT in 1 Month). ऐसे में कैंडिडेट्स को अब सिर्फ रिवीजन पर ही फोकस करना चाहिए. आखिरी 1 महीने में नए टॉपिक्स या नई किताबें पढ़ने से कंफ्यूजन हो सकता है. बेहतर रहेगा कि आप शेड्यूल फिक्स करें और उसी के हिसाब से 1 महीने में कैट परीक्षा की तैयारी करें. जानिए 2023 के कैट टॉपर पुलकित डागा ने आईआईएम एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कैसे की थी (IIM Entrance Exam).

CAT Preparation Tips: 1 महीने में कैट की तैयारी कैसे करें?
कैट (कॉमन एडमिशन टेस्ट) की तैयारी करने के लिए 1 महीने का समय कम है (CAT Full Form), लेकिन अगर आप सही स्ट्रैटेजी और टाइम मैनेजमेंट के साथ तैयारी करेंगे तो आईआईएम एंट्रेंस एग्जाम में टॉप स्कोर हासिल कर सकते हैं. जानिए कुछ ऐसे टिप्स, जो खुद कैट टॉपर्स ने बताए हैं.

1. समझें कैट पैटर्न और सिलेबस
कैट परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह से समझ लें. कैट में 3 सेक्शन होते हैं: क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA), डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग (DILR) और वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC). हर सेक्शन की तैयारी करना जरूरी है.

यह भी पढ़ें- 66 सवाल, 198 मार्क्स, 2024 में कब होगी कैट परीक्षा? जानिए एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम

2. टाइम मैनेजमेंट से बनेगी बात
हर कैंडिडेट के पास दिन के 24 घंटे हैं. लेकिन सभी इस टाइम को अपने-अपने हिसाब से यूटिलाइज करते हैं. कैट टॉपर लिस्ट में जगह बनाने के लिए अपने समय को सही तरीके से मैनेज करें. हर दिन 8-10 घंटे पढ़ाई करें. हर सेक्शन को बराबर समय दें.

3. हाई-वेटेज टॉपिक्स पर करें फोकस
कैट में अच्छे मार्क्स हासिल करने के लिए हाई-वेटेज टॉपिक्स पर फोकस करें, जैसे कि QA में अल्जेब्रा, ज्योमेट्री और नंबर सिस्टम, DILR में लॉजिकल रीजनिंग और डेटा इंटरप्रिटेशन और VARC में रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन और वर्बल एबिलिटी.

4. जरूरी हैं प्रैक्टिस टेस्ट
कैट प्रैक्टिस टेस्ट का अभ्यास करें. इससे कैट एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम समझना आसान हो जाएगा. इसके साथ ही टाइम मैनेजमेंट की कला भी विकसित होगी. कैट मॉक टेस्ट और पिछले सालों के पेपर सॉल्व करने से सवालों का बेस्ट आइडिया मिल जाता है.

यह भी पढे़ं- फूड ब्लॉगिंग के साथ टॉप किया कैट, सोशल मीडिया पर हैं लाखों फॉलोअर्स, सीख रहे हैं मैनेजमेंट के गुर

5. गलतियों में करें सुधार
अपने प्रैक्टिस टेस्ट का विश्लेषण खुद करें. इससे आपको अपनी गलतियां समझ में आएंगी. फिर उनमें सुधार करना आसान हो जाता है. अगर किसी टॉपिक पर अटक रहे हों तो अपने टीचर्स, गाइड या सीनियर्स से मदद लें.

6. मेंटली भी रहें तैयार
कैट परीक्षा को ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में रिवीजन करने के साथ ही कॉन्फिडेंट और पॉजिटिव रहना भी जरूरी है. परीक्षा के दिन मानसिक रूप से तैयार रहें. कैट 2024 एग्जाम डेट तक हेल्दी डाइट लें और सोने-जागने का रूटीन फिक्स करें.

Tags: Competitive exams, Entrance exams, IIM Ahmedabad

FIRST PUBLISHED :

October 4, 2024, 14:17 IST

Read Full Article at Source