नेताजी के रिश्‍तेदार का फार्महाउस, 21 पुरुष 14 महिलाएं, आधी रात का समय फिर...

3 weeks ago

हैदराबाद. तेलंगाना पुलिस ने भारत राष्ट्र समिति (BRS) के एक नेता के कथित रिश्तेदार के फार्महाउस पर छापेमारी की है. आधी रात के बाद की इस छापेमारी में चौंकाने वाला खुलासा होने का दावा किया गया है. पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ कोकीन का सेवन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. यह कार्रवाई वहां आयोजित पार्टी में व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर की गई. तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेताओं ने रविवार को कहा कि पार्टी बीआरएस नेता के रिश्तेदार राज पकाला के फार्महाउस पर आयोजित की गई थी; उन्होंने मामले की विस्तृत जांच की मांग की है.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने आरोप लगाया कि तेलंगाना की कांग्रेस सरकार कानून लागू करने का सिर्फ ढोंग कर रही है, लेकिन वास्तव में बीआरएस के बड़े नेताओं को बचा रही है. पुलिस के मुताबिक उसे सूचना मिली थी कि जनवाड़ा स्थित फार्महाउस में आयोजित पार्टी में गैरकानूनी तरीके से ड्रग्‍स और शराब परोसी जा रही है. सूचना के बाद साइबराबाद पुलिस और आबकारी अधिकारियों की एक टीम ने 26 और 27 अक्टूबर 2024 की दरमियानी रात वहां छापा मारा. पुलिस टीम ने पाया कि इस नाइट पार्टी में 21 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल थीं.

ट्रेन में करेंगे यह काम तो सीधे जेल में मनेगी दिवाली, RPF के ऑपरेशन नार्कोस से बचना मुश्किल, खास है प्‍लानिंग

ड्रग्‍स टेस्‍ट
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाइट पार्टी में शामिल सभी पुरुषों का टेस्‍ट कराया गया. इसमें एक व्यक्ति के कोकीन का सेवन करने की पुष्टि हुई, जिसके बाद उसके खिलाफ NDPS एक्‍ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि पकाला ने पार्टी की मेजबानी की थी और शराब परोसने के लिए एक्‍साइज डिपार्टमेंट से लाइसेंस नहीं लिया था, इसलिए एक्‍साइज एक्‍शन फोर्स ने एक्‍साइज एक्‍ट की संबंधित धाराओं के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसके अलावा तेलंगाना गेमिंग कानून के तहत भी उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी
फार्महाउस के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह उनका (राज पकाला का) है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि की जानी है. भाजपा नेता संजय कुमार ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर जारी पोस्ट में कहा, ‘जनवाड़ा फार्महाउस पर छापा तो बस बानगी है. कांग्रेस सरकार को एक दूसरे के हितों की रक्षा करने के लिए इस मामले को कमजोर नहीं करना चाहिए. यह स्पष्ट हो रहा है कि कांग्रेस और बीआरएस एक दूसरे के हितों की रक्षा करते हुए आपसी लेनदेन का खेल खेल रहे हैं.’

Tags: Drugs case, News, Rave party, Telangana News

FIRST PUBLISHED :

October 27, 2024, 18:45 IST

Read Full Article at Source