Last Updated:December 07, 2025, 16:40 IST
BJP Congress News: संबित पात्रा ने कांग्रेस और सोनिया गांधी पर नेहरू की विरासत बचाने के बहाने सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस, अंबेडकर जैसे नेताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया और भाजपा की नीति का समर्थन किया. संबित पात्रा ने कहा कि भाजपा इतिहास को फिर से लिखने की कोशिश नहीं कर रही है, बल्कि इतिहास को सुधार रही है.
बीजेपी ने सोनिया गांधी पर हमला बोला. (फाइल फोटो)नई दिल्ली. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने रविवार को एक वीडियो संदेश जारी कर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग झूठे आरोप लगाकर भाजपा को बदनाम करना चाह रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “कुछ दिन पहले, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने कहा था कि भाजपा पंडित जवाहरलाल नेहरू की विरासत को मिटाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने भाजपा पर नेहरू को बदनाम करने और लोगों की याद से उनका नाम मिटाने की कोशिश करने का आरोप लगाया. हालांकि, नेहरू की तथाकथित विरासत को बचाने की कोशिश में, कांग्रेस ने खुद पार्टी के अंदर और बाहर के कई दूसरे महान नेताओं के योगदान को नजरअंदाज किया है.”
उन्होंने कहा कि उदाहरण के लिए, कांग्रेस ने सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत को हाशिये पर डाल दिया. अगर देश के पहले प्रधानमंत्री के चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अंदरूनी लोकतंत्र का पालन किया गया होता, तो नेहरू की विरासत शायद इतनी हावी नहीं होती.
संबित पात्रा ने कहा कि सोनिया गांधी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भाजपा नेहरू की परंपरा को मिटाना चाहती है. मैं सोनिया गांधी से ससम्मान कहना चाहूंगा कि केवल ने नेहरू की स्मृति और नेहरू की तथाकथित परंपरा को जीवित रखने के लिए कांग्रेस पार्टी ने न जाने कितने महानुभावों की परंपरा को समाप्त किया है.
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सुभाष चंद्र बोस की उपेक्षा की गई और उन्हें कम करके आंकने की कोशिश की गई. बाबा साहेब अंबेडकर, जिन्होंने संविधान रचा और जो संविधान मसौदा कमेटी के अध्यक्ष रहे, उनके प्रति पंडित नेहरू का जैसा व्यवहार रहा, वह जनता जनार्दन जानती है और मैं धन्यवाद दूंगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिन्होंने भारत के सदन में यह मौका दिया. जब संसद में संविधान पर चर्चा हो रही थी, तब हमें मालूम पड़ा कि अंबेडकर और नेहरू के बीच क्या पत्राचार हुए थे और उनमें नेहरू ने अंबेडकर के बारे में क्या कहा था, यह देश के सामने आया.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने आगे कहा, “सोनिया गांधी ने कहा था कि भाजपा इतिहास को फिर से लिखने की कोशिश कर रही है. मैं कहूंगा कि भाजपा इतिहास को फिर से लिखने की कोशिश नहीं कर रही है, बल्कि इतिहास को सुधार रही है और उन लोगों को उनका हक दे रही है, जिन्होंने सच में इस देश की आजादी और देश के अलग-अलग पहलुओं में योगदान दिया है.” उन्होंने कहा कि मैं धन्यवाद देना चाहूंगा भाजपा की सरकार को और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को, जिन्होंने नेहरू-गांधी परिवार की वंशवादी राजनीति के कारण पीछे रह गए लोगों को आगे लाने प्रयास हमेशा किया.
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 07, 2025, 16:34 IST

8 hours ago
