पटना-बेंगलुरु से कोलंबो तक... 30 प्लेन में बम की कॉल से दशहत, खाली कराए गए विमान, एयरपोर्ट पर बेहाल पड़े लोग
/
/
/
पटना-बेंगलुरु से कोलंबो तक... 30 प्लेन में बम की कॉल से दशहत, खाली कराए गए विमान, एयरपोर्ट पर बेहाल पड़े लोग
नई दिल्ली. शनिवार का दिन लोगों के लिए परेशानियों से भरा रहा. 30 से ज्यादा फ्लाइट्स में बम होने की धमकी से अफरतफरी का माहौल रहा. बॉम्ब थ्रेट के चलते विमानों को खाली करवाकर उसकी जांच की गई, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो सके. इसका खामियाजा आम यात्रियों को भुगतना पड़ा. दर्जनों फ्लाइट्स मे बम होने की धमकी के चलते पटना से बेंगलुरु और श्रीलंका की राजधानी कोलंबो तक यात्री परेशान रहे. एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर विमान को आइसोलेट किया गया और उसके बाद उसकी सुरक्षा जांच की गई. इन सब गतिविधियों के बीच यात्रियों को विमान को खाली भी करवाया गया. सैकड़ों की तादाद में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. आकासा एयर से लेकर इंडिगो, एयर इंडिया, विस्तारा जैसी एयरलाइन कंपनी के विमानों को बम की धमकी मिली थी.
Tags: Airport Security, News
FIRST PUBLISHED :
October 19, 2024, 17:25 IST