पत्नी ने पूछा तलाक के अलावा क्या चाहिए? पति ने मांग लिए 4700000, फिर जो हुआ...

1 month ago

वडोदरा: हमारा समाज किस दिशा में बढ़ रहा है. तलाक के मामले तो हमारे देश में अब आम हो गए हैं. हालांकि, आज से कुछ दशक पहले तक तलाक को पश्चिमी सभ्यता का प्रतीक माना जाता था, लेकिन अब यह तो आम बात हो गई है. हमारे देश में तलाक का मामला तो अब एक स्टेप आगे बढ़ गया है. अभी एक 79 साल के बुजुर्ग दंपत्ति की तलाक की खबर ने हिला दिया. इस उम्र में जहां एक-दूसरे की हाथ थाम कर उम्र की इस पड़ाव को गुजारना होता है. लेकिन, कपल ने अलग होने का फैसला लिया. यह मामला गुजरात के वडोदरा का बताया जा रहा है.

79 साल के बुजुर्ग दंपत्ति के तलाक का मामला काफी दिलचस्प है. काफी सालों से दोनों कपल अलग रह रहे थे. दोनों बिजनेस परिवार से संबंध रखते हैं. लंबे समय से अलग रहने के बाद आपसी सहमति से तलाक ले लिया. कुछ कपल की नाम (बदला हुआ) रोहिणी और सत्यम है. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, वडोदरा की एक पारिवारिक आदालत ने पति के शर्त को मानते हुए उनकी तलाक को मंजूर भी कर लिया है. पति ने अपनी पत्नी रोहिणी से गुजारा भत्ता के 47 लाख रुपये की मांग की थी.

Cyclone Dana: ये है तूफान आने से पहले की शांति, साइक्लोन दाना को लेकर क्या अपडेट?

तलाक तक क्यों पहुंची बात
आखिर दोनों कपल के बीच क्या हुआ कि इस उम्र में तलाक तक बात पहुंच गई? उन्होंने बताया कि उनके रिश्ते में नैतिकता और एथिक्स की कमी थी. दोनों के विचार मेल नहीं खाते थे. याचिका में ऐसा कहा गया कि दोनों के विचार बिलकुल ही अलग थे, जिसके वजह से उनका रिश्ता काफी तनावपूर्ण रहता था. यह बात सामने आई कि सत्यम-रोहिणी साल 2009 से ही अलग रह रहे थे. सत्यम ने ही तीन साल पहले तलाक की अर्जी डाली थी.

कोई फर्ज नहीं निभा पाया पति
सत्यम के तलाक की अर्जी डालने के बाद पूरा परिवार आश्चर्यचकित रह गया. उन्होंने तो शुरुआत में दोनों के बीच सुलह कराने की भी बहुत कोशिश की लेकिन, बात नहीं बनी. उन्होंने कहा कि जब वे 15 साल से अलग रह रहें तो तलाक ही सुगम विकल्प है. वहीं, पारुल ने सत्यम पर गैर-जिम्मेदार होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि न तो उन्होंने पिता का फर्ज निभाया ना ही बिजनेस में साथ दिया.

पति ने ही अलग रहने का फैसला किया
रोहिणी ने कहा कि यह सत्यम ही है जो अलग रहने का फैसला किया. मैं तलाक के लिए तैयार हूं. मैं सत्यम को गुजारा भत्ता भी देने के लिए तैयार हूं. बस उसे सभी चल-अचल संपत्ति छोड़ने और बिजनेस में पार्टनरशिप त्यागने होंगे. आपको बता दें कि रोहिणी वडोदरा में रहती हैं और सत्यम कर्नाटक में बस गए हैं.

FIRST PUBLISHED :

October 23, 2024, 11:48 IST

Read Full Article at Source