परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, DRDO ने एयर डिफेंस सिस्टम का सफल टेस्ट किया

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, DRDO ने एयर डिफेंस सिस्टम का सफल टेस्ट किया, खूबियां जान दुश्मन के छूट जाएंगे छक्के

नई दिल्ली. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने चौथी पीढ़ी के तकनीकी रूप से एडवांस, छोटे और बहुत कम दूरी के एयर डिफेंस सिस्टम (VSHORADS) के तीन उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किए. ये टेस्ट 3-4 अक्टूबर को राजस्थान के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में किए गए. ये टेस्ट तेज रफ्तार वाले टारगेट्स के खिलाफ किए गए. जिसमें अधिकतम सीमा और अधिकतम ऊंचाई पर टारगेट्स को निशाना बनाने के बहुत बड़े मापदंडों का प्रदर्शन किया गया. इन टेस्ट ने कई तरह के टारगेट्स को निशाना बनाने में इस हथियार प्रणाली की हिट-टू-किल क्षमता की बार-बार दिखाया. जिसमें टारगेट के करीब आना, पीछे हटना और क्रॉसिंग मोड शामिल हैं.

VSHORADS मिसाइलों का विकास पूरा हो चुका है और इसमें दो प्रोडक्शन एजेंसियों को विकास के साथ ही उत्पादन में भागीदार (DcPP) मोड में लगाया गया है. इन टेस्ट में, DcPP के जरिये से हासिल मिसाइलों का सफलतापूर्वक उपयोग किया गया है. इस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के नजरिये के अनुरूप कम समय में शुरुआती यूजर के परीक्षणों और प्रोडक्शन का रास्ता साफ हुआ है.

The @DRDO_India has successfully conducted three flight tests of the 4th Generation, technically advanced miniaturized weapon system VSHORADS, from Pokhran.

Raksha Mantri Shri @rajnathsingh has congratulated DRDO, Indian Army and Industry involved in the successful development… pic.twitter.com/OWP9gREyp3

— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) October 5, 2024

एक तो चीन से पीछे, ऊपर से देरी… एयर फोर्स चीफ ने HAL से क्यों कहा- 24 फाइटर जेट हर साल बनाओ

VSHORADS एक मानव पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे अनुसंधान केंद्र इमारत (RCI) द्वारा अन्य DRDO प्रयोगशालाओं और DcPPs के सहयोग से स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है. तीनों सेनाएं शुरू से ही इस परियोजना से जुड़ी रही हैं और विकासात्मक परीक्षणों के दौरान भाग लिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सफल विकास परीक्षणों में शामिल DRDO, सेनाओं और उद्योग जगह को इस टेस्ट के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीकों से लैस यह नई मिसाइल सेनाओं को हवाई खतरों के खिलाफ और अधिक तकनीकी बढ़ावा देगी.

Tags: Defence Companies, Defence ministry, Ministry of defence, Missile trial

FIRST PUBLISHED :

October 5, 2024, 16:18 IST

Read Full Article at Source