पवन कल्याण ने किसके साथ किया तिरुपति दर्शन? रशियन पत्नी की लाडो के लिए...

1 month ago

दिग्गज अभिनेता और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने बुधवार को तिरुपति मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए. इस दौरान उनके साथ उनकी बेटियां थीं. लेकिन, दर्शन के दौरान उनको एक खास फॉर्म भरना पड़ा. यह फॉर्म गैर हिंदू लोगों को दर्शन से पहले भरना होता है. ऐसे में सवाल उठता है कि पवन कल्याण ने यह फॉर्म क्यों भरा?

दरअसल, सुपरस्टार और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है. उन्होंने तीन शादियां की हैं. उन्होंने पहली शादी 1997 में नंदिनी नाम की महिला से की थी. फिर 1999 में वे दोनों अलग हो गए. फिर वह 2001 से रेनू देसाई के साथ रिलेशनशिप में रहने लगे. इस बीच नंदिनी से 2008 में कानूनी रूप से तलाश हो जाने के बाद पवन कल्याण ने जनवरी 2009 में रेनू के साथ शादी कर ली. पवन और रेनू के एक बेटा अकीरा नंदन और एक बेटी आद्या है. हालांकि इन दोनों का भी 2012 में तलाक हो गया.

why does Pawan Kalyan Daughter Sign Faith Declaration Before Tirupati Temple Trip

फिर पवन कल्याण ने 2013 में रूसी महिला अन्ना लेझनेवा के साथ शादी कर ली. इन दोनों ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की. पवन और अन्ना की बेटी हैं पलिना अंजनी कोनिडेला. मंदिर दर्शन से पहले उपमुख्यमंत्री ने अपनी छोटी बेटी पलिना अंजनी कोनिडेला के लिए घोषणा की कि वह भगवान वेंकटेश्वर में आस्था रखती हैं. पलिना अंजनी कोनिडेला अभी नाबालिग हैं इसलिए इस फॉर्म पर पवन कल्याण को भी साइन करना पड़ा.

उपमुख्यमंत्री की छोटी बेटी पलिना अंजनी कोनिडेला कथित तौर पर हिंदू नहीं हैं और तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर मंदिर के आधिकारिक संरक्षक तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के नियमों के अनुसार गैर-हिंदुओं को मंदिर में जाने से पहले देवता में अपनी आस्था के संबंध में घोषणा करनी होती है.

why does Pawan Kalyan Daughter Sign Faith Declaration Before Tirupati Temple Trip

पवन कल्याण की पार्टी जनसेना की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘पलिना अंजनी कोनिडेला ने तिरुमाला में श्रीवारी (देवता) के दर्शन के लिए घोषणापत्र दिया. उन्होंने टीटीडी कर्मचारियों द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए. चूंकि पलिना अंजनी नाबालिग हैं, इसलिए उनके पिता पवन कल्याण ने भी दस्तावेजों पर अपनी सहमति दर्ज कराई है.’

तिरुपति मंदिर के लड्डू में कथित तौर पर पशु चर्बी मिले होने संबंधी विवाद के बाद पवन कल्याण 11 दिनों से प्राश्चित उपवास पर थे. इसी उपवास को तोड़ने के बाद वह मंदिर दर्शन करने आए. उनका कहना है कि आंध्र प्रदेश की पूर्व वाईएसआरसीपी सरकार द्वारा किए गए कथित पापों के प्रायश्चित के लिए 11 दिवसीय तपस्या कर रहे हैं और इसके लिए फिलहाल वह मंदिर की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं.

Tags: Pawan Kalyan, Tirupati balaji

FIRST PUBLISHED :

October 2, 2024, 16:44 IST

Read Full Article at Source