पाल में भारी बारिश से बिहार में फिर आ सकती है तबाही, पूर्णिया की सौरा उफनाई

1 month ago
सौरा उफनाई पूर्णिया शहर के सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी.सौरा उफनाई पूर्णिया शहर के सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी.

पूर्णिया. कोसी बैराज से पानी छोड़े जाने और सीमांचल में भारी बारिश के बाद बायसी अनुमंडल में परमान और बकरा नदी में अभी भी बाढ़ की स्थिति विकराल है. वहीं, पूर्णिया शहर से गुजरने वाली सौरा नदी में भी उफान आ गया है इस कारण पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 41 और 42 में भीषण बाढ़ आ गई है. लोगों के घरों में चार फीट तक पानी घुस गया है. करीब 600 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ के पानी में लोग चौकी डालकर उसपर अपने बाल बच्चों को रखे हुए हैं और खाना बना रहे हैं.

सूचना मिलते ही पूर्णिया नगर निगम की महापौर विभा कुमारी और उनके पति जितेंद्र यादव भी मौके का जायजा लेने वार्ड नंबर 41 और 42 पहुंचे। इस दौरान लोगों ने महापौर विभा कुमारी और जितेंद्र यादव को अपनी समस्या भी सुनाई. महापौर विभा कुमारी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 41 और 42 में करीब 600 लोग प्रभावित है. बाढ़ पीड़ितों के लिए खुश्कीबाग स्कूल में कम्युनिटी किचन और ब्लॉक कैंपस में आश्रय स्थल बनाया गया है जहां लोगों के खाने-पीने के साथ-साथ बच्चों के लिए दूध की भी व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि लोग अपने घर को छोड़कर जाना नहीं चाहते हैं.

वहीं, लोगों का कहना है कि अगर वह घर को छोड़कर गए तो घर में चोरी हो जाएगी. बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि उनके घरों में पानी घुस गया है जिस कारण हालात काफी बदहाल है. हालांकि प्रशासन और नगर निगम के द्वारा कम्युनिटी किचन समेत हर तरह की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन लोग काफी परेशान हैं. वहीं, हालत का जायजा लेने जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार खुद नगर निगम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र वार्ड नंबर 41 और 42 पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कम्युनिटी किचन का भी जायजा लिया जहां बाढ़ पीड़ितों से बात किया और उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बाढ़ पीड़ितों को किसी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए.

इस मौके पर पूर्णिया पूर्व के अंचल अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि शहरी इलाके में 190 घरों में बाढ़ का पानी है और लगभग 600 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. वहीं बाढ़ पीड़ित गीता देवी, सुनील ऋषि, वार्ड पार्षद 41 के पुत्र करण चौधरी ने कहा कि बाढ़ के कारण लोगों की हालत काफी खराब है. शहरी इलाके के शिवनगर, मिलनपाडा, कप्तान पाडा, नया टोला समेत कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुसा है. लोग पानी में ही चौकी डालकर किसी तरह रह रहे हैं. हालांकि कई लोग आश्रय स्थल में भी रह रहे हैं जहां प्रशासन की तरफ से अच्छी व्यवस्था है.

Tags: Bihar flood, Bihar floods, Bihar News, Purnia news

FIRST PUBLISHED :

October 6, 2024, 14:15 IST

Read Full Article at Source