फडणवीस पर मान जाएंगे शिंदे या करेंगे खेला... अब शुरू होगी CM पर असली लड़ाई?

4 hours ago

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन की भारी जीत के बाद सीएम पद को लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया है. बीजेपी की भारी जीत के बाद लोगों के मन में बड़ा सवाल उठ रहा है कि अब राज्य का अगला सीएम कौन होगा? यह ऐसा सवाल है, जिसका जवाब महाराष्ट्र ही नहीं पूरा देश जानना चाहता है. ऐसे में आपको बता दें कि बीजेपी का पुराना इतिहास और बीजेपी की राजनीति कहती है कि महाराष्ट्र का अगला सीएम तो हर हालत में इस बार बीजेपी का बनेगा. राजनीतिक पंडितों का भी मानना है कि अब कोई इफ-बट न किंतु-परंतु सीएम बीजेपी का होगा. ऐसे में महाराष्ट्र राजनीति के मौजूदा दौर के सबसे कद्दावर नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम सीएम की रेस में सबसे आगे है. ऐसे में क्या महाराष्ट्र में साल पहले वाली कहानी एक बार फिर से दोहराने वाली है? क्या एकनाथ शिंदे अब सीएम नहीं महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बनेंगे?

महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की लैंड्स लाइट विक्ट्री ने बीजेपी को सातवें आसमान पर बैठा दिया है. ऐसे में अब लगभग तय माना जा रहा है कि बीजेपी का ही सीएम महाराष्ट्र की गद्दी पर बैठने वाला है. क्योंकि, जिस मुख्यमंत्री की कुर्सी की वजह से बीजेपी और शिवसेना में गठबंधन टूटा था. उसी सीट पर बीजेपी एकनाथ शिंदे के साथ समझौता नहीं कर सकती है. महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चा जोड़ से शुरू हो गई है कि महाराष्ट्र में इस बार देवेंद्र फडणवीस सीएम बनेंगे और एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम बनना पड़ सकता है.

क्या डिप्टी सीएम बनेंगे एकनाथ शिंदे?
महाराष्ट्र विधानसभा के नतीजे में महायुति 215 सीटें जीतने के कगार पर पहुंच चुकी है. मतगणना के ताजा रुझान बता रहे हैं कि बीजेपी अपने दम पर 130-135 सीटें भी जीत सकती है. ऐसे में अगर बीजेपी का सीएम नहीं होगा तो इससे महाराष्ट्र की जनता में गलत मैसेज जा सकता है. चुनावी पंडित अभी से ही कहना शुरू कर दिए हैं कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम बनने की रेस में अब एकनाथ शिंदे को पछाड़ दिए हैं. इस लिहाज से अब एकनाथ शिंद को अगर महाराष्ट्र में अपनी पार्टी को जिंदा रखना होगा तो डिप्टी सीएम बनने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं होगा.

देवेंद्र फडणवीस बन सकते हैं महाराष्ट्र के अगले सीएम
आपको बता दें कि बीते 10 सालों से महाराष्ट्र की राजनीति में देवेंद्र फडणवीस बीजेपी का सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरे हैं. खासकर नितिन गडकरी और विनोद तावड़े के राज्य की सत्ता से दूर होने के बाद फडणवीस से बड़ा चेहरा फिलहाल महाराष्ट्र की राजनीति में नहीं है. फडणवीस बीजेपी अलाकमान के भी काफी करीबी माने जाते हैं. ऐसे में ज्यादा चांस यही बन रहा है कि देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे.

पिछली महायुति सरकार में भी उपमुख्यमंत्री के रूप में वह काम कर चुके हैं. इससे पहले भी राज्य के सीएम के तौर पर पांच सालों का उनके पास अनुभव है. शिवसेना टूटने के बाद वह राज्य का डिप्टी सीएम नहीं बनना चाहते थे. लेकिन, बीजेपी आलाकमान ने उनको डिप्टी सीएम पद के लिए मनाया और वह डिप्टी सीएम बनने के लिए राजी हुए. लेकिन, अब परिस्थिति बदल गई है. ऐसे में एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम बन सकते हैं औऱ देवेंद्र फडणवीस के हाथों में राज्य की कमान होगी. क्योंकि, बीजेपी की सेंट्रल लीडरशीप इतने बड़े जनादेश को किसी भी कीमत पर दरकिनार नहीं कर सकती.

Tags: BJP, Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Maharashtra Elections, Maharashtra Politics

FIRST PUBLISHED :

November 23, 2024, 13:38 IST

Read Full Article at Source