फूट या नई साज‍िश...पाक‍ में ये क्‍या हो रहा? कश्‍मीर में 7 लोगों की मौत के बाद

1 month ago

नई दि‍ल्‍ली. पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी संगठनों में फूट पड़ गई है या फिर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की है कोई नई साजिश? कश्मीर में 7 लोगों की हत्या के बाद आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के मुखिया सैयद सलाउद्दीन ने हमले की निंदा की है. इसके पहले जमाते इस्लामी ने भी कश्‍मीर में हुए हमले की न‍िंदा की थी. यह पहली बार हुआ है जब किसी आतंकवादी घटना की निंदा आतंकवादी संगठनों ने की हो.

पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों के बीच आपसी फूट बढ़ती जा रही है. कश्मीर में 2 दिन पहले सात लोगों की हत्या के मामले में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के मुखिया सैयद सलाउद्दीन ने खुलेआम इस घटना की निंदा की है. सैयद सलाउद्दीन ने अपने एक बयान में कहा कि संगठन इन हत्याओं की घोर निंदा करता है. इन हत्याओं में कोई जिहादी संगठन शामिल नहीं है. घटना में मारे गए लोगों और घायल हुए लोगों के परिवार के प्रति सैयद सलाउद्दीन अपनी संवेदना व्यक्त करता है. ध्यान रहे कि इस आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन लश्कर और जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी संगठन से बने आतंकवादी संगठन टीआरएफ ने ली थी.

जमाते इस्‍लामी ने क्‍या कहा?
इसके पहले जमाते इस्लामी के पैनल सचिव गुलाम कादिर लोन ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की थी. आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट खोरासन प्रोविंस ने भी कश्मीर मुद्दे को लेकर लश्कर और जैश को आड़े हाथों लिया था और इन्हें पाकिस्तान की दाढ़ी वाली सेना बताते हुए कहा था कि कश्मीर का मुद्दा यह लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए चला रहे हैं.

पाक‍िस्‍तान में ऐसा पहली बार हुआ
माना जा रहा है कि इस निंदा के पीछे या तो इन आतंकवादी संगठनों में आपसी फूट पड़ गई है या फिर यह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की कोई नई साजिश भी हो सकती है. फिलहाल खुफिया एजेंसी इन बयानों का आकलन करने में जुट गई है. यह पहली बार हुआ है जब किसी आतंकवादी घटना की निंदा आतंकवादी संगठनों ने की है.

Tags: Kashmir news, Pakistan news, Pakistan News Today, World news

FIRST PUBLISHED :

October 23, 2024, 18:34 IST

Read Full Article at Source