/
/
/
Maharashtra Chunav: सीट बंटवारा फॉर्मूला टूटा, कांग्रेस ने 99 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, अब शरद पवार-उद्धव ठाकरे तोड़ लेंगे गठबंधन?
Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के भीतर खटपट चरम पर पहुंच गई है. कांग्रेस पार्टी ने गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे के फॉर्मूले को तोड़ दिया है. पार्टी ने रविवार शाम में अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट के साथ ही कांग्रेस 99 सीटों के आंकड़े पर पहुंच गई है. इससे पहले कांग्रेस ने 87 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. रविवार शाम में घोषित सूची में कुल 14 उम्मीदवार हैं, लेकिन उनमें से दो प्रतिस्थापन हैं. इस तरह कांग्रेस ने अब तक 99 उम्मीदवारों को नामांकित किया है.
शनिवार को घोषित सूची में कांग्रेस ने अंधेरी पश्चिम से सचिन सावंत और औरंगाबाद पूर्व से मधुकर देशमुख को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन अब इन दोनों को बदल दिया गया है. अब उसने अंधेरी से अशोक जाधव और औरंगाबाद से लहू शेवाले को टिकट दिया गया है. पूर्व मंत्री रमेश बागवे को आखिरकार पुणे कैंटोनमेंट से उम्मीदवार बनाया गया है. खबर थी कि कांग्रेस पार्टी इस बार उन्हें टिकट नहीं देगी. लेकिन पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है. वहीं पुणे के शिवाजीनगर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी ने दत्ता बहिरत को एक बार फिर मौका दिया है. पिछली बार उन्हें बीजेपी के सिद्धार्थ शिरोले ने हराया था. इस साल शिवाजी नगर से कांग्रेस के सनी निम्हन मैदान में थे. लेकिन समय रहते उनका पत्ता काट दिया गया.
महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस ने अब तक सबसे ज्यादा 99 उम्मीदवारों की घोषणा की है, जबकि उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने 83 और शरद पवार की एनसीपी ने 77 उम्मीदवारों की घोषणा की है. इस तरह महाविकास अघाड़ी की 259 सीटों की घोषणा हो चुकी है, जबकि 29 सीटों की घोषणा होनी बाकी है. हालांकि गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे का जो फॉर्मूला तय हुआ था उसके मुताबिक तीनों दलों के 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही गई थी. कुछ सीटों पर गठबंधन के दोनों-तीनों दलों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
दरअसल, कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन के आधार पर 100 से अधिक सीटों चुनाव लड़ने की बात पर अड़ी हुई है. दूसरी तरफ शिवसेना उद्धव गुट बड़ा भाई की हैसियत छोड़ने को तैयार नहीं है. हालांकि, लोकसभा चुनाव में उसे तगड़ा झटका लगा था. ऐसे में अब सवाल उठता है कि कांग्रेस के इस अड़ियल रुख पर शरद पवार और उद्धव ठाकरे की क्या प्रतिक्रिया होगी. क्या ये दोनों बीच चुनाव गठबंधन से बाहर होने पर विचार करेंगे?
Tags: Maharashtra election 2024, Maharashtra Elections, Sharad pawar, Uddhav thackeray
FIRST PUBLISHED :
October 28, 2024, 08:48 IST