बांग्‍लादेश बॉर्डर पर सुबह 4:30 बजे BSF को दिखा झुंड, फिर अचानक मची भागमभाग

5 hours ago

Last Updated:July 20, 2025, 11:22 IST

India-Bangladesh Border News: बांग्‍लादेश से लगती सीमा तस्‍करी के लिहाज से काफी संवेदनशील है. इसे देखते हुए बीएसएफ चौकसी बढ़ा दी है. इसका असर भी देखने को मिल रहा है.

30 बजे BSF को दिखा झुंड, फिर अचानक मची भागमभाग

बांग्‍लादेश बॉर्डर पर तस्‍करी और घुसपैठ की कोशिशों को रोका गया है. (सांकेतिक तस्‍वीर)

India-Bangladesh Border News: पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बीते 24 घंटे में तस्करी और अवैध घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम करते हुए इलाके की सुरक्षा को और मजबूत किया है. बीएसएफ के जवानों ने जहां एक ओर 7 बांग्लादेशी नागरिकों को सीमा पार कर भारत में घुसने से रोका, वहीं दूसरी ओर बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ, प्रतिबंधित दवाएं और तस्करी के लिए लाए गए मवेशियों को भी जब्त किया है.

बीएसएफ की 88वीं बटालियन को इटाघाटी सीमा चौकी के आसपास संभावित गाय तस्करी गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद बॉर्डर पर सभी ड्यूटी प्वाइंट्स को अलर्ट पर रखा गया और एक स्‍पेशल स्‍ट्राइक प्‍लान तैयार की गई. सुबह करीब 4:30 बजे बीएसएफ की स्‍पेशल टीम ने देखा कि 20-22 तस्कर मवेशियों को लेकर सीमा की बाड़ की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. जवानों के ललकारने और कार्रवाई के बाद तस्कर मौके से भाग निकले. तलाशी के दौरान बीएसएफ ने मौके से 5 भैंसें जब्त कीं. इसी दिन नदिया जिले की नरसारिपारा सीमा चौकी पर तैनात 146वीं बटालियन के जवानों ने 8.2 किलो गांजा जब्त किया. वहीं, 143वीं बटालियन ने एक अलग कार्रवाई में प्रतिबंधित और अवैध दवाओं की खेप बरामद की. बरामद दवाओं का मूल्य करीब 91 हजार रुपये आंका गया है.

घुसपैठियों की साजिश फेल

उत्तर 24 परगना जिले में भी बीएसएफ ने सतर्कता दिखाते हुए 7 बांग्लादेशी नागरिकों को घुसपैठ की कोशिश करते हुए रोका और उन्हें वापस भेज दिया गया. ये सभी लोग अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की फिराक में थे, लेकिन बीएसएफ की निगरानी में यह कोशिश असफल रही. बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हमारी प्राथमिकता है कि सीमा पर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोका जाए. हमारे जवान हर समय चौकन्ना रहते हैं और देश की सीमाओं की सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ते.’

भारत-बांग्‍लादेश बॉर्डर पर सख्‍ती

बीएसएफ की इन कार्रवाईयों से यह स्पष्ट है कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा को लेकर न केवल सतर्कता बढ़ाई गई है, बल्कि सूचना तंत्र और क्षेत्रीय निगरानी को भी मजबूत किया गया है. बीएसएफ का यह रुख सीमा पार से होने वाली अवैध घुसपैठ और तस्करी की कोशिशों पर करारा जवाब है. बांग्‍लादेश में सत्‍ता परिवर्तन के बाद से हालात और भी खराब हुए हैं. घुसपैठ की घटनाओं में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है. हालात को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है. आए दिन बांग्‍लादेशी घुसपैठिए पकड़े जा रहे हैं.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

Kolkata,West Bengal

homenation

बांग्‍लादेश बॉर्डर पर सुबह 4:30 बजे BSF को दिखा झुंड, फिर अचानक मची भागमभाग

Read Full Article at Source