बाबा सिद्दीकी के शूटरों को किसने दिए हथियार? दे रहा था आदेश, पता चली हर बात

1 month ago
News18)बाबा सिद्दीकी के शूटरों को हथियार देने वालों का खुलासा हो गया है. (Image:News18)

मुंबई. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रवीण लोनकरऔर शुभम लोनकर नामक दोनों भाई इस बड़े अपराध में शामिल हैं. उनके सोशल मीडिया से किए गए पोस्ट की जानकारी फेसबुक और इंस्टाग्राम से मांगी गई है. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक शुभम और प्रवीण कॉर्डिनेशन, फाइनेंस और लॉजिस्टिक (हथियार) को लेकर मदद कर रहे थे. शुभम पिछले 1 महीने से फरार है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि शुभम और प्रवीण को निर्देश कौन दे रहा था. उनसे कहा गया था कि काम होने के बाद उनको बड़ी रकम दी जाएगी.

पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 फोन रिकवर किए हैं. हर आरोपी को केवल उनका काम बताया गया था. धीरे- धीरे काम आगे बढ़ रहा है. अभी तक 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और 3 फरार हैं. शुभम लोनकर, जीशान अख्तर और शिवकुमार फरार हैं. आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि प्रवीण और शुभम ही इस ऑफर को लेकर आए थे. पुणे में कई बार मीटिंग इस मामले पर मीटिंग हुई थी. इसके बारे में शिवकुमार को बहुत कुछ पता है.

पुलिस ने कुर्ला के मकान की जांच की
मुंबई पुलिस ने कुर्ला के उस मकान की भी जांच की है जहां बाबा सिद्दीकी के हत्यारे रूके हुए थे. वारदात के बाद से घर पर ताला लगाया गया है. पुलिस की जांच में सामने आया कि चारों आरोपी इस घर में ही रूके थे. इस मकान का किराया 14 हजार रुपये है. इस घर पर पुलिस की जांच चल रही है. आसपास के लोगों से पता चला है कि ये लोग किसी से मिलते नहीं थे. ये सभी हर रोज रात को 8.30 बजे ऑटो से निकल जाते थे. यहां से बाबा सिद्दीकी के मर्डर के घटना स्थल तक पहुंचने में करीब 30 मिनट लगते हैं.

जिगर के टुकड़े को बचाने को मां ने लगा दी जान की बाजी… बाप ने खाए खूब थप्पड़, फिर भी न बच पाई बेटे की जान

बाबा सिद्दीकी के मर्डर के तार उज्जैन से भी जुड़े
वहीं बाबा सिद्दीकी के मर्डर के तार उज्जैन से भी जुड़ते दिखाई दे रहे हैं. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद उज्जैन क्राइम ब्रांच और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने रेलवे स्टेशन पर हथियारों से लैस होकर यात्रियों के आधार कार्ड लेकर चेक किया. पुलिस को किसी संदिग्ध व्यक्ति की तलाश में है. जबकि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का चौथा आरोपी जालंधर के शंकर गांव का रहने वाला मोहम्मद जीशान है. वह पहले भी कर कई वरदातें कर चुका है. इस बारे में जानकारी देते हुए नकोदर के डीएसपी सुखपाल सिंह ने बताया कि इसपर अलग-अलग थानों में 9 मामले दर्ज हैं. जिसमें हत्या, लूट, हथियारों की लूट और कई मामले शामिल हैं.

Tags: Mumbai crime, Mumbai Crime News, Mumbai police, Mumbai Police Crime Branch

FIRST PUBLISHED :

October 14, 2024, 20:37 IST

Read Full Article at Source