हाइलाइट्स
बाबा सिद्दीकी मर्डर मामले में पप्पू यादव के बयान पर भाजपा नेता का पलटवार. निखिल आनंद ने उठाया सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियन मौत का मामला.
पटना. बाबा सिद्दीकी मर्डर का मामला लगातार मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है. मुंबई में कानून व्यवस्था को लेकर महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं. हत्या के आरोप लॉरेंश बिस्नोई गैंग पर लग रहे हैं. वहीं, इस बीच बिहार से सांसद पप्पू यादव के एक बयान ने सियासी तौर पर खलबली मचा दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है यह देश है या हिजड़ों की फौज? उन्होंने यह भी कहा है कि अगर कानून उन्हें अनुमति दे तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खात्मा कर देंगे. पप्पू यादव के इस बयान पर जबरदस्त हंगामा मच गया है. भारतीय जनता पार्टी ने पप्पू यादव के बयान पर पलटवार करते हुए सुशांत सिंह राजपूत का मुद्दा उठा दिया है.
पप्पू यादव के खिलाफ मोर्चा खोला है बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद ने. उन्होंने कहा है कि धर्मनिरपेक्षता के नाम पर मुस्लिमपरस्ती और सामाजिक न्याय को कुंद कर देने की राजनीति ने देश का बेड़ा गर्क कर दिया है. निखिल आनंद ने एक्स पर पोस्ट करते हुए उन लोगों को निशाने पर लिया जो बाबा सिद्दीकी की हत्या पर तो दुख जता रहे हैं, लेकिन दिशा सालियान और बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर चुप्पी साधे हुए थे.
14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत मुंबई के एक फ्लैट में हुई थी
निखिल आनंद ने एक्स पर लिखा, दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर चुप्पी साधे रहने वाले बॉलीवुड के नेता-अभिनेता बाबा सिद्दीकी की मौत पर कुछ ज्यादा सक्रिय-बेचैन नजर आ रहे हैं. यह मुंबई के 72 हूरों वाले जन्नत की हकीकत है. निखिल आनंद ने आगे लिखा, मुंबई में फिल्म-माफियागिरी-अंडरवर्ल्ड-हवाला कारोबारी-ड्रग माफिया, कुछ बड़े व्यवसायी और राजनीतिक लोग के साथ बॉलीवुड के बेबी-बाबा ब्रिगेड, ये सब एक दूसरे से कुछ कम-कुछ ज्यादा जुड़े हुए हैं. अब इसमें कुछ राष्ट्र विरोधी एवं हिंदू विरोधी एंगल भी हैं और कट्टर मुस्लिमपरस्ती वाला भाव भी धर्मनिरपेक्षता की आड़ में दबा-छुपा हुआ है. धीरे-धीरे करके परत-दर-परत समय के अंतराल में इसी तरह जब खुलता जाएगा, इस बॉलीवुड वाले जन्नत की हकीकत का देश-दुनिया को भी पता लगेगा.
निखिल आनंद ने आगे कहा, महाराष्ट्र और खासकर मुंबई में जितने भी गलत-सही काम होते हैं उनमें विदेश में बैठे दाऊद इब्राहिम जैसे लोग और उनके गुर्गों की प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष संलिप्तता है. बाबा सिद्दीकी की हत्या निश्चित तौर पर सामाजिक-राजनीतिक-धार्मिक कारणों से नहीं हुई है. अब तक की चर्चाओं से जाहिर है यह विशुद्ध रूप से कारोबारी और बड़े रैकेट के बीच पैसा-व्यापार-कारोबार-ताकत से जुड़े आधिपत्य स्थापित करने को लेकर रंजिश में हुई हत्या प्रतीत होती है.
पप्पू यादव के ट्वीट का स्क्रीन शॉट.
गौरतलब है कि पप्पू यादव ने कहा था कि यह देश है या हिजड़ों की फौज? एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है,सब मुकदर्शक बने हैं, कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला, कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा. इसी मामले को बीजेपी नेता निखिल आनंद ने पप्पू यादव की सांप्रदायिक मंशा और मुस्लिमपरस्ती से जोड़ा है और सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत से जोड़ा है.
बता दें कि पटना के रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून 2020 को मौत हुई थी. बांद्रा स्थित घर में वो संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए थे. वहीं, दिशा सालियान सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर थीं. सुशांत सिंह की मौत से पहले आठ जून को मुंबई के मलाड में 14वीं मंजिल से गिरने से दिशा सालियान की भी मौत हो गई थी. यह दोनों केस काफी चर्चा में रहे थे. तब बॉलीवुड के कई नामी गिरामी सितारों की भूमिका को लेकर भी सवाल उठे थे.
Tags: Bihar BJP, Bihar News, Sushant singh rajput death
FIRST PUBLISHED :
October 14, 2024, 11:50 IST