बाहर नर्सिंग होम का बोर्ड पर अंदर चल रहा था 'काला धंधा', धंधेबाज गिरफ्तार

1 month ago

हाइलाइट्स

नर्सिंग होम का बोर्ड लगाकर अंदर चल रही थी विदेशी शराब की फैक्ट्री. उत्पाद पुलिस ने किया खुलासा, 1 गिरफ्तार आरोपी से चल रही पूछताछ.

प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में सदर थाना क्षेत्र से ऐसा मामला सामना आया है जो हैरान करने वाला है. यहां डुमरी-लदौरा रोड स्थित उत्पाद विभाग की टीम ने एक मकान में बाहर डॉक्टर की क्लीनिक का बोर्ड लगाकर चल रही शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है. जानकारी के अनुसार, दूसरे राज्यों से स्प्रिट मंगाकर बड़े पैमाने पर विदेशी शराब का निर्माण किया जा रहा था. इसके बाद शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के धंधेबाजों को सप्लाई की जा रही थी.

बताया जा रहा है कि पिछले कई महीनों से यह धंधा चल रहा था, लेकिन, सदर पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. वहीं, उत्पाद विभाग की टीम ने एक इनपुट के आधार पर गुरुवार की रात बड़ी कारवाई कर इसका भंडाफोड़ किया. इस दौरान टीम ने भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित शराब, विदेशी शराब के ब्रांड की बोतल, पैकेट, रैपर, ढक्कन, मुहर, बॉटलिंग मशीन, पैकेजिंग मशीन और वाटर प्लांट इत्यादि जब्त किया.

मुजफ्फरपुर पुलिस ने मौके से करजा के धंधेबाज धीरज कुमार को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल, उसे छाता चौक स्थित उत्पाद थाने पर रखकर गहन पूछताछ की जा रही है. सहायक उत्पाद आयुक्त विजय शेखर दुबे ने बताया कि डॉक्टर की क्लीनिक का बोर्ड और पानी प्लांट की आड़ में शराब का निर्माण किया जा रहा था. गोदाम को सील बंद कर दिया गया है. गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर आगे की कार्रवाई जारी है. उत्पाद आयुक्त विजय शेखर दुबे ने बताया कि पूरे मामले की तफ्तीश के बाद एफआईआर दर्ज करने की कवायद की जाएगी.

इस बीच जानकारी के अनुसार, शराब फैक्ट्री के खुलासे के बाद गिरफ्तार धीरज कुमार सहित अन्य के खिलाफ उत्पाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. उत्पाद टीम की प्रारंभिक पूछताछ में धीरज ने बताया कि सन्नी नाम के व्यक्ति ने उसे 10 हजार रुपए महीने पर काम करने के लिए रखवाया था. वहीं, उत्पाद इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया कि मकान मालिक की पहचान की जा रही है. इसके अलावे इस धंधे में और कौन-कौन धंधेबाज शामिल थे, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.

Tags: Bihar News, Illegal Liquor Factory, Liquor Ban, Liquor Mafia, Muzaffarpur latest news, Muzaffarpur news

FIRST PUBLISHED :

October 5, 2024, 08:28 IST

Read Full Article at Source