'बिश्नोइयों से माफी मांगें और मामला खत्म करें', BJP नेता की सलमान खान को सलाह

1 month ago

श्रेयस देशपांडे
Baba Siddique Murder Case:
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई की सड़कों पर हत्या कर दी गई. पुलिस को शक है कि बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की है. चूंकि बाबा सिद्दीकी सलमान खान के बेहद करीबी हैं, इसलिए शक है कि बिश्नोई गैंग ने सिद्दीकी की हत्या की है. वहीं दूसरी ओर सलमान खान भी बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं. सलमान को बिश्नोई गैंग से लगातार धमकियां मिल रही हैं और कुछ महीने पहले बिश्नोई गैंग ने मुंबई में सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग भी की थी.

उधर, बीजेपी नेता और पूर्व सांसद हरनाथ सिंह यादव ने सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांगने की सलाह दी है. भाजपा नेता हरनाथ सिंह यादव ने एक पोस्ट में लिखा, ‘प्रिय सलमान खान, बिश्नोई समुदाय काले हिरण को मानता है और उसकी पूजा करता है, आपने उसी काले हिरण का शिकार किया और उसे पकाया, जिससे बिश्नोई समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं. बिश्नोई समाज काफी समय से आपसे नाराज है. इंसान गलतियां करता है. आप बड़े अभिनेता हैं, देश की जनता आपको बहुत प्यार करती है. मेरी आपको सलाह है कि बिश्नोई समुदाय की भावनाओं का सम्मान करें और जो गलत हुआ उसके लिए बिश्नोई समुदाय से माफी मांगें,”

अब तक तीन गिरफ्तार
बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में तीसरी गिरफ्तारी पुणे से हुई है. फेसबुक पर पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले शुभम लोनकर के भाई प्रवीण लोनकर को पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को संदेह है कि प्रवीण उन लोगों में से एक था, जिन्होंने धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम के साथ शुभम लोनकर को साजिश में शामिल किया था.

बाबा सिद्दीकी को शनिवार रात बांद्रा पूर्व में उनके बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मार दी गई. इसके तुरंत बाद उन्हें बांद्रा के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के नाम गुरमेल बलजीत सिंह उर्फ ​​करनैल सिंह और धर्मराज सिंह उर्फ ​​धर्मराज राजेश कश्यप हैं. जांच में यह भी पता चला है कि हमलावर हमले से 25-30 दिन पहले से आसपास के इलाके की टोह ले रहे थे.

Tags: Lawrence Bishnoi, Mumbai police, Salman khan

FIRST PUBLISHED :

October 14, 2024, 06:34 IST

Read Full Article at Source