पटना. इन दिनों बिहार के सियासी हलके में एक सरकारी बंगले की चर्चा खूब हो रही है. दरअसल इसके पीछे की वजह है बंगले से जुड़ा एक मिथक. बताया जाता है कि इस सरकारी बंगले को लेकर एक मिथक है कि जो भी इस बंगले में रहा है उसने कभी भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया है. अब इस बंगले में फिर से एक नए सरकारी मेहमान आए हैं. ऐसे में इस बार फिर से यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या इस बार बंगले का मिथक टूट पाएगा? दरअसल इस सरकारी बंगले का पता है 5 देश रत्न मार्ग. इस बंगले में 2 दिन पहले ही गृह प्रवेश कर चुके बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बंगले में कोई खामी नहीं है.
दरअसल बिहार के फायर ब्रांड नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने विजयादशमी के दिन पांच देश रत्न मार्ग में गृह प्रवेश किया है. वहीं उनसे पहले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और वर्तमान में नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव इस बंगले में रहा करते थे. उनके खाली करने के बाद उनकी जगह सम्राट चौधरी यहां रहने आए हैं. इस दौरान गृह प्रवेश के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री सहित तमाम बड़े नेता पहुंचे थे. इसी दौरान पत्रकारों ने उनसे बंगले के इतिहास को लेकर सवाल पूछा था.
इसके बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि कोई भी बंगला डिस्प्यूटेड नहीं होता है बल्कि उसमें रहने वाला डिस्प्यूटेड होता है. यानी सम्राट चौधरी ने एक सिरे से बंगले को लेकर चल रहे तमाम मिथक को तोड़ने की कोशिश कर दी है. वहीं पत्रकारों के सवाल का जवाब देकर सियासी हलके में चल रहे चर्चा को भी शांत करने की कोशिश की है. हालांकि बात यही नहीं खत्म होती है. सम्राट चौधरी से जब यह सवाल पूछा गया कि बंगले को लेकर चल रहे चर्चा के बीच की क्या आप अगली बार डिप्टी सीएम बनेंगे?
योगी से सम्राट चौधरी की तुलना
इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं बनना है डिप्टी सीएम. मैंने तो पहले ही साफ़ कर दिया था. अब सम्राट चौधरी के इस बयान के अर्थ खोजे जा रहे हैं. दरअसल बिहार की सियासत में सम्राट चौधरी को ना सिर्फ फायर ब्रांड नेता माना जाता है. सम्राट चौधरी भी अपराध को रोकने के लिए योगी मॉडल की बता कह चुके हैं और अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए कठोर बयान भी दे चुके हैं. योगी आदित्यनाथ भी जब पहली बार मुख्यमंत्री बने तब उनकी जब नोएडा की यात्रा बन रही थी तब उन्हें बताया गया कि जो भी मुख्यमंत्री नोएडा गया दुबारा मुख्यमंत्री नहीं बना. लेकिन, योगी ने उस बात अनसुना कर न सिर्फ नोएडा पहुंचे बल्कि दोबारा चुनाव जीत कर उतरप्रदेश के मुख्यमंत्री भी बने और नोएडा के मिथक को तोड़ डाला. था.
क्या मिथक तोड़ पाएंगे सम्राट चौधरी?
वहीं अब बिहार में भी सम्राट चौधरी सरकारी बंगले से जुड़े मिथक को तोड़ने का काम करने में लगे हैं. सरकारी बंगला 5 देश रत्न मार्ग में रह रहे सम्राट चौधरी न सिर्फ बिहार के डिप्टी सीएम हैं, बल्कि बिहार बीजेपी के बड़े नेता भी हैं. उनकी केंद्रीय नेतृत्व से भी नजदीकी मानी जाती है. सम्राट चौधरी रिस्क लेने वाले नेता माने जाते हैं. अब ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या बंगला से जुड़ा मिथक तोड़ पाएंगे सम्राट चौधरी.
Tags: Bihar News, Bihar politics, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED :
October 14, 2024, 12:07 IST