बीजेपी की B टीम, INDIA गठबंधन से किनारा करने पर AAP को कांग्रेस ने घेरा

6 hours ago

Last Updated:July 20, 2025, 03:44 IST

बीजेपी की B टीम, INDIA गठबंधन से किनारा करने पर AAP को कांग्रेस ने घेरा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. संसद के मानसून सत्र में केंद्र सरकार को अलग-अलग मुद्दों पर घेरने को लेकर शनिवार को इंडिया गठबंधन की बैठक हुई, लेकिन इसमें आम आदमी पार्टी (आप) मौजूद नहीं थी. दरअसल, एक दिन पहले ही शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा था कि ‘आप’ अब विपक्षी गठबंधन का हिस्सा नहीं है और सोमवार से शुरू होने वाले संसद के आगामी मानसून सत्र से पहले होने वाली गठबंधन की बैठक में भी भाग नहीं लेगी. निश्चित तौर पर यह विपक्षी दलों के लिए एक बड़ा झटका है.

इंडिया गठबंधन की बैठक में आम आदमी पार्टी (आप) के शामिल नहीं होने पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने ‘आप’ पर हमला बोला और कहा, “हमने हमेशा उनकी (आप) मंशा पर सवाल उठाया था कि उनका INDIA गठबंधन या भाजपा के खिलाफ किसी भी गठबंधन का समर्थन करने का इरादा नहीं था. वह (आप) भाजपा की B टीम रही है और हम हमेशा से यह कहते रहे हैं. जब उनके खिलाफ मामले दर्ज होने लगे, तो उन्हें लगा कि उन्हें विपक्षी दलों के समर्थन की ज़रूरत है. वरना उन्हें लंबे समय के लिए जेल भेज दिया जाएगा..”

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “अब जब चुनाव खत्म हो गए हैं, तो उनकी ज़रूरत नहीं रही, या हो सकता है कि उन्होंने भाजपा के साथ कोई समझौता कर लिया हो… इसलिए वे अपने पुराने काम पर वापस आ गए हैं. वे सुविधा के लिए INDIA गठबंधन में शामिल हुए थे, उनका असली मकसद सत्ता भोगना, लक्ष्मी जी की सेवा करना है, उन्हें वही करना है जो भाजपा कहती है… उनका कुछ नहीं हो सकता है… कल ज्वाइन कर जाये, दिक्कत हमारे यहां है… ममता जी हैं, पवार साब हैं… ये लोग उनको पहचान नहीं पाते हैं, हम तो पहले से जानते हैं, गिरगिट भी उस आदमी से कम रंग बदलता है.”

दूसरी तरफ, ‘आप’ ने इंडिया गठबंधन को छोड़ने पर अपनी सफाई दी. ‘आप’ के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, “हमने लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग की थी, जिसमें हम लड़े थे, हमने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कोई सीट शेयरिंग नहीं की. हम विपक्ष के मुद्दे उठाते हैं, संजय सिंह विपक्ष के मुद्दे उठाते हैं. हमारा सभी विपक्षी दलों के साथ तालमेल है, चाहे वह तृणमूल कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, हमारा विभिन्न दलों के साथ समन्वय है लेकिन हम INDIA गठबंधन में नहीं हैं. हेमंत सोरेन, स्टालिन साहब की पार्टी और सभी विपक्षी दलों के साथ हमारा अच्छा समन्वय है, लेकिन हम कांग्रेस आधीन INDIA गठबंधन में नहीं हैं.”

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

बीजेपी की B टीम, INDIA गठबंधन से किनारा करने पर AAP को कांग्रेस ने घेरा

Read Full Article at Source